Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTragic Death of Kareena Kalindi in Jamshedpur Family Attacks Alleged Perpetrator

आग से झुलसी महिला की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा

जमशेदपुर के बिष्टुपुर में करीना कालींदी की आग से जलने के बाद एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने करीना के प्रेमी सन्नी के भाई किशन पर हमला किया, आरोप लगाया कि सन्नी ने करीना पर पेट्रोल डालकर आग...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 18 Feb 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
आग से झुलसी महिला की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा

जमशेदपुर।बिष्टुपुर के राम मंदिर के पीछे आग से झुलसी करीना कालींदी की एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इधर, गुस्साए परिजनों ने मंगलवार को एमजीएम अस्पताल में ही करीना के प्रेमी सन्नी के भाई किशन पर आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई शुरु कर दी। हालांकि मौके पर मौजूद होमगार्ड के जवानों ने किशन को बचाया और उसे साकची पुलिस के हवाले कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि करीना उसके प्रेमी सन्नी को शादी का दबाव दे रही थी। एक सप्ताह पूर्व वह सन्नी के घर गई थी जहां सन्नी और उसके परिजनों ने करीना पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया। हालांकि किशन का कहना है कि करीना उसके घर आई थी और पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा लिया। इस पूरे प्रकरण में पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें