बिष्टूपुर में भारी वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो भाइयों की मौत
शुक्रवार रात बिष्टूपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो भाई, कार्तिक और आकाश नंदी, की मौत हो गई। दोनों तीज का प्रसाद खाकर लौट रहे थे। परिवार ने वाहन की पहचान और चालक की गिरफ्तारी की मांग की, जिसके चलते...
शहर के बिष्टूपुर सिग्नल के पास शुक्रवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाई कार्तिक नंदी और आकाश नंदी की मौत हो गई। दोनों जुगसलाई बलदेव बस्ती के रहने वाले थे और कदमा से तीज का प्रसाद खाकर जुगसलाई स्थित घर लौट रहे थे। इस दौरान वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। शनिवार को आक्रोशित परिजन बिष्टूपुर थाना पहुंचे और वाहन की पहचान कर चालक की गिरफ्तारी की मांग की। बिष्टूपुर थाना से जब स्पष्ट आश्वासन नहीं मिला तो उनलोगों ने बलदेव बस्ती के पास बिष्टूपुर-जुगसलाई मुख्य मार्ग जाम कर दिया। रोड पर बांस-बल्लियों को लगाकर आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया। किसी भी वाहन को वे लोग आने-जाने नहीं दे रहे थे। सभी सड़क पर पर ही धरने पर बैठे गए। परिजन 50 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे। जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे तैयार नहीं हुए। यहां बार-बार हंगामा होता रहा। लगभग तीन घंटे तक जाम लगा रहा।
स्टेशन रोड से बिष्टूपुर तक वाहनों की लगी कतार
जुगसलाई बलदेव बस्ती के पास शनिवार दोपहर 12 बजे से सड़क जाम अपराह्न तीन बजे तक रहा। इस दौरान जुगसलाई स्टेशन रोड से बिष्टूपुर वोल्टास गोलचक्कर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। जाम में एम्बुलेंस भी फंसी थी। थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद ने आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया कि वाहन मालिक का पता लगा लिया गया है। उचित मुआवजा पर बात होगी। इसके बाद जाम हटा।
बिष्टूपुर थाना में परिजनों ने की लिखित शिकायत
परिजनों ने मांग की है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन की पहचान करे और चालक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करे। जाम खत्म होने के बाद परिवार के लोग बिष्टूपुर थाना पहुंचे, जहां लिखित शिकायत की गई।
कार्तिक कार और आकाश ऑटो चालक था
परिजनों के अनुसार, बड़ा भाई कार्तिक भाड़े की कार चलाता था और छोटा भाई ऑटो चलाता था। दोनों तीज का प्रसाद खाने कदमा गए थे और वहां से लौट रहे थे। बिष्टूपुर सिग्नल के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। दोनों को टीएमएच ले जाया गया, जहां जांच के बाद कार्तिक को मृत घोषित कर दिया गया। आकाश के इलाज के लिए अस्पताल ने 20 हजार की मांग की। पैसे की कमी के कारण उसे एमजीएम भेजा गया, जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स ले जाते समय आकाश की भी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।