बच्चों को नशे से दूर रखने को नियुक्त होंगे मॉनिटर
जमशेदपुर के कॉलेजों में तंबाकू के इस्तेमाल पर सख्त निगरानी की जाएगी। कॉलेजों में 'तंबाकू मॉनिटर' नियुक्त किए जाएंगे, जो तंबाकू का सेवन करने वाले छात्रों पर नजर रखेंगे। अनुशासनात्मक कार्रवाई और...
जमशेदपुर के कॉलेजों में तंबाकू का किसी भी तरह से इस्तेमाल करना अब छात्रों को भारी पड़ सकता है। तंबाकू खाने वाले छात्रों की अब कॉलेजों में निगरानी होगी। इसके लिए कॉलेज मॉनिटर नियुक्त करेंगे। ये मॉनिटर नशा करने वाले विद्यार्थियों की निगरानी करेंगे और ऐसा करते विद्यार्थियों को पकड़ने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ जुर्माना लगाने की अनुशंसा करेंगे। कॉलेज की प्रत्येक कक्षा में एक तंबाकू मॉनिटर की तैनाती की जाएगी, जो उस कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों में से ही कोई होगा। इस दौरान तंबाकू मॉनिटर कक्षा में तंबाकू का इस्तेमाल करने वाले साथियों पर न सिर्फ नजर रखेगा, बल्कि इसकी जानकारी स्कूल या संस्थान के स्तर पर नियुक्ति तंबाकू मॉनिटर टीचर को देगा, जो बाद में आगे की कार्रवाई करेंगे। युवाओं में तंबाकू के इस्तेमाल की बढ़ती लत को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ ही शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त परिसर बनाने का अभियान छेड़ा है। इसको लेकर विस्तृत गाइडलाइन भी जारी की है। इसमें शैक्षणिक संस्थान के सौ मीटर के दायरे में तंबाकू की किसी भी रूप में बिक्री प्रतिबंधित होगी। गौरतलब है कि शैक्षणिक संस्थानों ने यह दूरी निर्धारित करने के साथ उसके आसपास तंबाकू प्रतिबंधित का बोर्ड लगाने को भी कहा गया है। गाइडलाइन में स्कूलों व शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों के बीच से भी मॉनिटर नियुक्ति किए जाएंगे।
कॉलेज के दिनों में ही अधिकतर लोग नशे के बनते हैं आदी
विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के करीब 27 करोड़ युवा किसी न किसी रूप में तंबाकू का इस्तेमाल कर रहे है। इनमें पंद्रह साल से अधिक आयु वर्ग के भी हैं। इनमें अधिकांश लोग तंबाकू चबाते हैं। यह लत कॉलेज के दिनों में ही अधिकतर लोगों को लगती है। नई गाइडलाइन में शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख को तंबाकू का इस्तेमाल करने वालों पर जुर्माना निर्धारित करने का अधिकार दिया गया है। शैक्षणिक संस्थानों के आसपास तंबाकू की बिक्री पर पहले से ही रोक है, लेकिन जमशेदपुर शहर में इसका पालन न के बराबर होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।