Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTobacco Sales Prohibited Near Schools Enforcement Action Taken

कदमा में स्कूल के पास चला अभियान, तंबाकू उत्पाद जब्त, लगाया जुर्माना

जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर शहर के स्कूलों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक के लिए जांच अभियान जारी है। कदमा के टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल के पास तीन दुकानदारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 28 Dec 2024 06:11 PM
share Share
Follow Us on

जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर शहर के स्कूलों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक के लिए जांच अभियान लगातार जारी है। धालभूम की अनुमंडलाधिकारी शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में शुक्रवार को कदमा के टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल के पास अभियान चलाया गया। वहां की तीन पान गुमटियों में सिगरेट व तंबाकू उत्पादों की जांच की गई। नियमों का उल्लंघन कर तंबाकू उत्पादों की बिक्री करने वाले तीन दुकानदारों पर कोटपा की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए 200-200 रुपए की दर से 600 रुपए जुर्माना वसूला गया। साथ ही सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पादों को जब्त कर लिया गया। जांच अभियान के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने शिक्षण संस्थान के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री नहीं करने की चेतावनी दी। साथ ही दुकानदारों को भविष्य में बिना वैधानिक चेतावनी वाले तंबाकू उत्पाद बेचने पर विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें