Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTISCO Mills Cooperative Announces Record Dividend at 81st AGM

दि टिस्को कंबाइड मिल्स सोसाइटी के सदस्यों को मिलेगा 3282 रुपये लाभांश

दि टिस्को मिल्स कंबाइंड को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी की 81वीं वार्षिक आमसभा में सर्वाधिक 3282 रुपये लाभांश की घोषणा की गई। सदस्यों को 500 रुपये का स्मृति चिह्न और 250 रुपये का जलपान कूपन मिलेगा। ऋण सीमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 1 Sep 2024 12:44 PM
share Share

दि टिस्को मिल्स कंबाइंड को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की 81वीं वार्षिक आमसभा इंपैक्ट सेंटर में शनिवार को हुई। आमसभा में इस वर्ष सर्वाधिक 3282 रुपये लाभांश देने की घोषणा की गई। सदस्यों को 500 रुपये का स्मृति चिह्न और 250 रुपये का जलपान कूपन मिलेगा। आमसभा में इस वर्ष भी लोन की सीमा में बढ़ोतरी की घोषणा की गई। स्टील ग्रेड, एनएस ग्रेड एवं टीएसडीपीएल सदस्यों के लिए 50 हजार रुपये और जेसीएपीसीपीएल सदस्यों के लिए 40 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई। अब सदस्यों को कुल 6.50 लाख ऋण उपलब्ध होगा। बीमार होने पर 1200 रुपये दिया जाएगा। सोसाइटी के अध्यक्ष विनीत कुमार शाह की अध्यक्षता में सबसे पहले एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान दिवंगत सदस्यों के आश्रितों को आर्थिक सहायता देने के संबंध में जानकारी दी गई। फिर सोसाइटी के 25 वर्षों से सदस्यता के लिए 2 सदस्यों को सम्मानित किया गया। आमसभा में उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, उपाध्यक्ष दीबा अहमद, सचिव राजेश कुमार चक्रवर्ती, प्रबंधन समिति के सदस्य आलोक कुमार सिंह, रंजन पांडे, विपुल कुमार सिंह, मुक्ति कांता मोहंती, नीतेश कुमार, संतोष कुमार मोहंती सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। अंत में कमेटी मेंबर विपुल कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें