Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTISCO Cooperative Society Declares 12 Dividend and Loan Increase for Members

टिस्को मेकेनिकल सोसाइटी के सदस्यों को मिलेगा 12 प्रतिशत लाभांश

झारखंड की टिस्को मेकनिकल डिपार्टमेंट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सदस्यों को 12 प्रतिशत लाभांश मिलेगा और लोन की अधिकतम राशि 8 लाख 50 हजार रुपये की गई। इस वित्तीय वर्ष में सोसाइटी ने 52 लाख 22 हजार 276 रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 22 Sep 2024 05:53 PM
share Share

झारखंड की सर्वश्रेष्ठ को-ऑपरेटिव सोसाइटी दि टिस्को मेकनिकल डिपार्टमेंट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सदस्यों को इस वर्ष 12 प्रतिशत लाभांश मिलेगा। साथ ही लोन की अधिकतम राशि को 7 लाख 15 हजार से बढ़ाकर 8 लाख 50 हजार कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में सोसाइटी को 52 लाख 22 हजार 276 रुपये का बंपर मुनाफा भी हुआ है। इसकी घोषणा शनिवार को स्टीलेनियम हॉल में आयोजित सोसाइटी की वार्षिक आमसभा (एजीएम) में चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता ने की। सभा की शुरुआत में उन्होंने नई कमेटी का परिचय सभी सदस्यों से कराया। अशोक कुमार गुप्ता ने सोसाइटी द्वारा हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति को देखते हुए राज्य सरकार से मिलने वाले उत्कृष्ट सोसाइटी के पुरस्कार के बारे में भी सदन को अवगत कराया। इसपर सभी ने ताली बजाकर स्वागत किया। अध्यक्ष ने पिछले वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया। सोसाइटी ने इस वर्ष 52 लाख 22 हजार 276 रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है। लाभ की स्थिति को देखते हुए अध्यक्ष ने 12 प्रतिशत लाभांश के साथ₹ 250 रुपये की मिठाई प्रत्येक सदस्यों को देने की घोषणा की, जो 10 अक्तूबर तक उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। सभी सदस्यों को 500 रुपये का गिफ्ट वाउचर भी दिया जाएगा, जिसका वितरण सोसाइटी ऑफिस से सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक किया जाएगा। 25 विशिष्ट सदस्यों को उपहार स्वरूप डिनर सेट दिया जाएगा। लोन की बढ़ी राशि 1 अक्तूबर से लागू होगी। सदस्यों ने समिति की कार्यप्रणाली पर संतोष जताया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन मनीषा कुमारी ने किया। मंच पर नीरज पाराशर, आलोक सिन्हा, पुष्कर कुमार, शैलेश शर्मा, संदीप बेहेरा, जया कुमारी, घुमि हांसदा, सरस्वती हेंब्रम उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें