दलमा से पश्चिम बंगाल के जंगल भागा बाघ
दलमा के तराई क्षेत्र में बाघ गोबरघुसी होते हुए पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर गया है। चांडिल के तुलग्राम-खूंटी इलाके के ग्रामीण अब दहशत में नहीं हैं। वन विभाग ने पुष्टि की है कि बाघ बंगाल चला गया है, और...
दलमा के तराई वाले क्षेत्र में पहुंचने वाला बाघ अब गोबरघुसी होते हुए पश्चिम बंगाल की सीमा में प्रवेश कर गया है। आठ जनवरी से चांडिल के तुलग्राम-खूंटी इलाके के ग्रामीण दहशत में थे। अब उनका दहशत खत्म हो गया। डीएफओ सबा आलम अंसारी ने इसकी पुष्टी की है। वहीं, वन विभाग की ओर से लगाए गए ट्रैकिंग कैमरे में बाघ की तस्वीर कैद नहीं हो सकी। विभाग ने दूसरे जगहों पर कैमरा लगाया। डीएफओ ने बताया कि चिमटी और गोबरघुसी में पंजे का निशान मिले थे। रविवार को कहीं भी निशान नहीं मिले। बाघ के बंगाल सीमा में घुसने की संभावना है। ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला है कि बाघ बंगाल चला गया है। पश्चिम बंगाल के वन विभाग को जानकारी दे दी गई है। पिछले दिनों पीसीपीएफ वाइल्ड लाइफ शशिकर सामंता ने दलमा में बाघ के होने की पुष्टि की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।