Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTiger Enters West Bengal from Dalma Region Residents Relieved

दलमा से पश्चिम बंगाल के जंगल भागा बाघ

दलमा के तराई क्षेत्र में बाघ गोबरघुसी होते हुए पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर गया है। चांडिल के तुलग्राम-खूंटी इलाके के ग्रामीण अब दहशत में नहीं हैं। वन विभाग ने पुष्टि की है कि बाघ बंगाल चला गया है, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 13 Jan 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on

दलमा के तराई वाले क्षेत्र में पहुंचने वाला बाघ अब गोबरघुसी होते हुए पश्चिम बंगाल की सीमा में प्रवेश कर गया है। आठ जनवरी से चांडिल के तुलग्राम-खूंटी इलाके के ग्रामीण दहशत में थे। अब उनका दहशत खत्म हो गया। डीएफओ सबा आलम अंसारी ने इसकी पुष्टी की है। वहीं, वन विभाग की ओर से लगाए गए ट्रैकिंग कैमरे में बाघ की तस्वीर कैद नहीं हो सकी। विभाग ने दूसरे जगहों पर कैमरा लगाया। डीएफओ ने बताया कि चिमटी और गोबरघुसी में पंजे का निशान मिले थे। रविवार को कहीं भी निशान नहीं मिले। बाघ के बंगाल सीमा में घुसने की संभावना है। ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला है कि बाघ बंगाल चला गया है। पश्चिम बंगाल के वन विभाग को जानकारी दे दी गई है। पिछले दिनों पीसीपीएफ वाइल्ड लाइफ शशिकर सामंता ने दलमा में बाघ के होने की पुष्टि की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें