15 स्टेशनों पर नियुक्त होंगे टिकट बुकिंग एजेंट
चक्रधरपुर रेल मंडल के 15 छोटे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट नियुक्त होंगे, जिन्हें रेलवे हर महीने टिकट बिक्री राशि के अनुरूप कमीशन देगा। मंडल में...
चक्रधरपुर रेल मंडल के 15 छोटे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट नियुक्त होंगे, जिन्हें रेलवे हर महीने टिकट बिक्री राशि के अनुरूप कमीशन देगा। मंडल में एनएसजी-6 श्रेणी के स्टेशनों पर बुकिंग एजेंट की सुविधा तीन वर्षों के लिए होगी। स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट स्थानीय लोगों (युवक-महिलाएं) को बनाया जाएगा।
चक्रधरपुर मंडल स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट बनने के इच्छुक लोगों से आवेदन मांग रहा है। हालांकि चक्रधरपुर मंडल के आसनबनी स्टेशन पर जल्द ही यात्रियों को जल्द ही स्थानीय लोगों से ट्रेनों के टिकट मिलेंगे। रेल मंडल के गम्हरिया व लोटापहाड़ स्टेशन पर पहले से एसटीबीएस नियुक्त है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित युवाओं (महिला व पुरुष) को रोजगार का साधन मिलेगा। गोविंदपुर, हल्दीपोखर व सिदिरसाई समेत अन्य रेलवे हाल्ट में पहले से स्थानीय लोगों द्वारा टिकट बिक्री करने से रेलकर्मियों को सहूलियत हो रही है।
एजेंट वाले 15 स्टेशन: रेलवे के अनुसार कुनकी, पेंड्रासीली, धुतरा, बांगुरकेला, भालुलता, कुलडीहा, तालाबुरु, देवझर, मुर्गामहादेव, सिंहपोखरिया, केंद्रपोसी, बादामपहाड़, धरुआडीह, सगरा एवं सोनाखान स्टेशनों पर एजेंट टिकट यात्रियों को टिकट दिया करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।