सर्दी में फैशन का तड़का लगा रहा गोलमुरी का तिब्बत मार्केट
गोलमुरी का तिब्बत मार्केट सर्दी में गर्म कपड़ों का एक अद्भुत केंद्र बन गया है। यहां युवाओं के लिए फैशनेबल जैकेट, स्वेटर और हूडी उपलब्ध हैं। महिलाओं में हल्की स्टॉल की डिमांड अधिक है। बाजार में कपड़ों...
गोलमुरी का तिब्बत मार्केट सर्दी में फैशन का तड़का लगा रहा है। यहां गर्म कपड़ों में एक से बढ़कर एक फैशनेबल डिजाइन उपलबध हैं। इस कारण युवाओं में इसका अलग ही क्रेज है। बाजार में युवकों को शर्ट स्टाइल के स्वेटर तो युवतियों को टॉप पसंद आ रहे हैं। वहीं, हूडी महिलाओं और पुरुषों दोनों की पहली पसंद बनी हुई है। बाजार में 500 से लेकर 5000 रुपये तक के कपड़े उपलब्ध हैं। गोलमुरी सर्कस मैदान में तिब्बत मार्केट सज चुका है। यहां सबसे ज्यादा युवाओं की भीड़ लग रही है। यहां सिर्फ ट्रेडिशनल ही नहीं, बल्कि फैशन को ध्यान में रखते हुए हर वर्ग के लोगों के लिए वेस्टर्न फैशनेबल गर्म कपड़े मिल रहे हैं। इस कारण यह बाजार युवाओं को आकर्षित कर रहा है। दुर्गा पूजा के बाद से यहां बाजार सजने लगती है।
इसबार युवाओं में जैकेट की डिमांड अधिक है। इसके अलावा वूलन स्वेटर, शर्ट स्टाइल के स्वेटर, डेनिम जैकेट, हूडी भी बिक रहे हैं। वहीं, महिलाओं में सबसे ज्यादा स्टॉल की डिमांड है। दुकानदारों का कहना है कि स्टाल हल्की और लाइटवेट होती है, जो आसानी से अपने पास रखी जा सकती है। कॉलजे जाने वालीं युवतियों में इसका अधिक डिमांड है। वहीं, महिलाएं इसे शॉल के रूप में उपयोग करतीं हैं। इसके अलावा टॉप स्टाइल स्वेटर, स्कार्फ, वन पीस तथा लॉन्ग जैकेट और कुर्ती खूब पसंद की जा रही है।
तिब्बत मार्केट में स्टाइलिश लुक में डेनिम जैकेट युवाओं को पसंद आ रहा है। हूडी महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए उपलब्ध हैं। हुडी में जैकेट के पीछे टोपी लगी होती है, जो स्टाइलिश लगती है। बाजार में लेदर जैकेट की शुरुआती कीमत 1500 रुपये है। वहीं, हूडी 700 से 3000 रुपये तक के मिल रहे हैं। इसके अलावा यहां जैकेट, ब्लेजर, फुल ब्लोवर, नेता कोट जैकेट, स्वेटर, मोजे, टोपी, स्टॉल, शॉल आदि उपलब्ध हैं।
दुकानदारों ने बताया कि उनके यहां स्वेटर की शुरुआती कीमत 500 रुपये है। इसके साथ ही लेदर जैकेट 1000 रुपये 5000 तक की रेंज में मिल जाएंगे। इसके अलावा छोटे बच्चों के लिए तरह-तरह के फैशनेबल गर्म कपड़े और ब्लैंकेट की कई वैराइटी मौजूद है। यहां के कपड़ों की कीमत फिक्स है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।