Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरThree including a 14-month-old girl died in Jamshedpur from Corona

जमशेदपुर में कोरोना से 14 माह की बच्ची समेत तीन की मौत

जिला से 14 वृद्ध व अधेढ़ समेत आदित्यपुर के बच्चे की मौत पांच जुलाई से टीएमएच में कई बीमारियों के कारण भर्ती हुई थी। धातकीडीह के 40 साल के एक व्यक्ति भी अन्य बीमारी के कारण भर्ती हुआ था। जांच के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 21 July 2020 07:53 PM
share Share

जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में मंगलवार को कोरोना से 14 महीने की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर की बच्ची, सरायकेला के धतकीडीह निवासी 40 साल का व्यक्ति और कदमा निवासी 65 वर्षीय महिला शामिल हैं। इससे पहले सोमवार को एक साथ छह लोगों की मौत कोरोना से हुई थी।मृतकों में कदमा की बुजुर्ग महिला पांच जुलाई से टीएमएच में भर्ती थी। उसे कई बीमारियां थीं। वहीं, धतकीडीह के 40 साल का व्यक्ति भी अन्य बीमारी के कारण भर्ती हुआ था। जांच के दौरान उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई और मौत हो गई। इससे पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 18 हो गई है। इनमें 13 मरीज पूर्वी सिंहभूम के, जबकि पांच मरीज बाहर के हैं। इनमें पटना, धनबाद, चाईबासा सरायकेला के मरीज हैं। 18 दिनों में 18 मौतें : जमशेदपुर में पहली बार 4 जुलाई को साकची में वृद्धा व सोनारी के वृद्ध की मौत हुई थी। 4 जुलाई से अबतक 18 दिनों में 18 मरीजों की मौत हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें