सदर अस्पताल में कोरोना जांच के लिए तीन घंटे इंतजार
सदर अस्पताल में कोरोना की जांच करानी है तो टिफिन में खाना लेकर जाएं, क्योंकि सैंपल लेने वाले तकनीशियन के आने का कोई समय निश्चित नहीं है। सोमवार को सदर अस्पताल में दो महिला समेत आठ ऐसे लोग मिले, जो...
सदर अस्पताल में कोरोना की जांच करानी है तो टिफिन में खाना लेकर जाएं, क्योंकि सैंपल लेने वाले तकनीशियन के आने का कोई समय निश्चित नहीं है। सोमवार को सदर अस्पताल में दो महिला समेत आठ ऐसे लोग मिले, जो कदमा, सोनारी, जुगसलाई, गोलमुरी व सुंदरनगर से आकर सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर सवा 12 बजे तक कोरोना जांच की कतार में खड़े थे। लेकिन तकनीशियन कब आएंगे यह बताने वाला कोई नहीं था। इससे सैंपल सेंटर के बाहर हंगामा की स्थिति थी। जबकि कई लोग एक-डेढ़ घंटे रुककर जा चुके थे। इधर, अस्पताल के मैनेजर निशांत कुमार ने कहा कि दो तकनीशियनों के पॉजिटिव होने से दिक्कत हो रही है। कोरोना जांच के लिए सभी का सैंपल लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।