इंटर यूनियन बॉलीबॉल प्रतियोगिता के विजेता बनी टाटा मोटर्स यूनियन
जमशेदपुर संवाददाताजमशेदपुर संवाददाता टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के तत्वावधान में मजदूर नेता गोपेश्वर बाबू की स्मृति में आयोजित तीन
जमशेदपुर संवाददाता टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के तत्वावधान में मजदूर नेता गोपेश्वर बाबू की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय लीग वॉलीबॉल टूर्नामेंट शुक्रवार को संपन्न हो गया। इस टूर्नामेंट कुल 13 टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ए एवं बी, टाटा वर्कर्स यूनियन रेड एवं ब्लू, टीसीएस श्रमिक यूनियन, टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन, टीएसपीडीएल वर्कर्स यूनियन, जुस्को श्रमिक यूनियन, टीआरएफ लेबल यूनियन, टाटा पावर इंप्लाईज यूनियन, टिमकेन वर्कर्स यूनियन, जेसीएपीसीपीएल वर्कर्स यूनियन, गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन की टीमें शामिल थीं। फाइनल मैच टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ए एवं टाटा वर्कर्स यूनियन रेड के बीच खेला गया। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन 3-1 विजयी रही। सुबोध कुमार सिंह को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मिला। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी, ईआर हेड सौमिक रॉय, जीएम पेंट एवं ट्रिम किरण नरेंद्र, वीएन सिंह, रजत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।