वेंडिंग जोन में तस्वीर से होगी दुकानदारों की पहचान
अक्षेस पांच जगहों पर वेंडिंग जोन का निर्माण करेगा। इसके लिए छह बाई आठ फुट की जगह उपलब्ध कराई जाएगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है। जिला प्रशासन ने...
अक्षेस पांच जगहों पर वेंडिंग जोन का निर्माण करेगा। इसके लिए छह बाई आठ फुट की जगह उपलब्ध कराई जाएगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है। जिला प्रशासन ने चार बार वेंडिंग जोन के लिए पहले से जो स्थापित दुकानें हैं उनकी सूची तैयार की है। इसलिए जिनकी दुकानें हैं उनकी तस्वीरों के आधार पर पहचान की जाएगी।
इन स्थानों में होगा वेंडिंग जोन
वेंडिंग जोन के लिए जो जगह तय किया जा रहा है, उसमें जुबली पार्क गेट के पास, कदमा और सोनारी गुदड़ी बाजार, सोनारी में सैरात भूमि, एयरोड्रम बाजार, धतकीडीह में टीएमएच के पीछे जहां पहले वधशाला शामिल किया गया है।
फुटपाथ बनने के बाद होगा चयन
जुबलीपार्क से लेकर बंगाल क्लब के रास्ते में सड़क के दोनों तरफ पुटपाथ बनाये जा रहे हैं। उस इलाके के दुकानदारों को वहीं जगह दे दी जाएगी। इसकी रूप रेखा अभी तैयार की जा रही है। निर्धारित आकार से ज्यादा किसी को भी दुकान लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके बाद उस क्षेत्र में किसी को भी दूसरी जगह में दुकान लगाने नहीं दी जाएगी।
जिनके पास लाइसेंस उन्हें मिलेंगी दुकानें
जिन लोगों के पास लाइसेंस हैं, उन लोगों को ही दुकानें दी जाएंगी। इसके लिए पहले सर्वे कराया गया था। उस सर्वे को भी जांचोपरांत दुरुस्त किया गया। हालांकि दोबारा कुछ लोगों ने जबरन अपना नाम सूची में डलवा दिया था। जिन लोगों ने नाम दिया था, उसकी दोबारा स्क्रूटनी होगी। दुकानों की जगह में पहले क्षेत्र निर्धारित किया जाएगा। इसके बाद ही फाइनल स्कूटनी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।