Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsThe Kalash Yatra with the shouts of the lyrics bomb

बोल बम के जयकारें के साथ निकली कलश यात्रा

मानगो डिमना रोड स्थित शिव-दुर्गा मंदिर की पहली वर्षगांठ और सावन के पावन महीने में मंगलवार को कलश यात्रा निकाली...

हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरTue, 31 July 2018 06:34 PM
share Share
Follow Us on

मानगो डिमना रोड स्थित शिव-दुर्गा मंदिर की पहली वर्षगांठ और सावन के पावन महीने में मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। साईं मंदिर से श्रद्धालु कलश लेकर पैदल ही स्वर्णरेखा नदी पहुंचे। कलश में जल भरकर 121 महिलाएं कलश यात्रा के साथ मंदिर के लिए रवाना हुईं।

बोल बम के जयकारे के साथ महिला श्रद्धालु काफी उत्साह से कलश यात्रा में चल रही थीं। सुरक्षा के लिए मंदिर कमेटी के सदस्य उनके साथ में चल रहे थे। मानगो पुल से मानगो गोलचक्कर होते हुए डिमना रोड स्थित साईं मंदिर पहुंचे श्रद्धालु।

मंदिर पहुंचने पर श्रद्धालूओं ने भगवान भोले शंकर पर जलाभिषेक किया। इसके बाद मंदिर कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं को खिचड़ी का भोग वितरण किया गया। कलश यात्रा का नेतृत्व मंदिर कमेटी के संदीप महतो और अन्य युवक कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें