Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरThe body of a minor maid found in Potka CO 39 s house

पोटका सीओ के घर में मिला नाबालिग नौकरानी का शव

पोटका के सीओ इम्तियाज अहमद के सुंदरनगर स्थित मकान में सोमवार को उनकी नाबालिग नौकरानी का शव बरामद हुआ है। शव को टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) की मॉर्चरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 23 March 2021 06:02 PM
share Share

पोटका के सीओ इम्तियाज अहमद के सुंदरनगर स्थित मकान में सोमवार को उनकी नाबालिग नौकरानी का शव बरामद हुआ है। शव को टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) की मॉर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, सीओ इम्तियाज अहमद सुंदरनगर में रवींद्र सिंह के मकान में किराए पर रहते हैं। उनके घर में कई दिनों से नाबालिग नौकरानी का काम कर रही थी। वे कुछ काम से बाहर थे। सोमवार दोपहर जब घर पहुंचे तो उसे बाथरूम में गिरा हुआ पाया। वे और उनकी पत्नी उसे लेकर आनन-फानन में टीएमएच पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। नाबालिग के गले में फांसी के फंदे का निशान है। फांसी लगाकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। इम्तियाज अहमद के मोबाइल नंबर पर कई बार फोन करने पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। हालांकि सुंदरनगर के थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद का कहना है कि मामले की जांच नहीं हो सकी है। जांच पूरी होने के बाद व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई बयान दिया जा सकेगा। नाबालिग मूल रूप से खूंटी जिले के कुरकुट्टा गांव की रहने वाली थी। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम होगा।

हत्या या आत्महत्या

इस पूरे प्रकरण को शक की निगाह से देखा जा रहा है। सीओ का कहना है कि जब वे घर पर पहुंचे तो वह बाथरूम में गिरी थी, जबकि डॉक्टरों के अनुसार उसके गले में फांसी के फंदे का निशान है। बाकी शरीर पर चोट का निशान नहीं मिला है। ऐसे में फांसी लगाने के बाद भला वह बाथरूम में कैसे पहुंची। यह साफ नहीं हो पाया है कि मौत कैसे हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें