रेलवे में चार्ट बनने के बाद भी बदलेगा बोर्डिंग स्टेशन
यात्री आरक्षण चार्ट बनने के बाद भी बोर्डिंग स्टेशन बदलवा सकेंगे। रेलवे एक मई से नई सुविधा शुरू करने जा रहा है। अभी यात्रियों को बोर्डिंग स्टेशन बदलाव के लिए 24 घंटे पूर्व तक आरक्षण केंद्र प्रभारी को...
यात्री आरक्षण चार्ट बनने के बाद भी बोर्डिंग स्टेशन बदलवा सकेंगे। रेलवे एक मई से नई सुविधा शुरू करने जा रहा है। अभी यात्रियों को बोर्डिंग स्टेशन बदलाव के लिए 24 घंटे पूर्व तक आरक्षण केंद्र प्रभारी को पत्र देना पड़ता है।
नए नियम पर ट्रेन खुलने के चार घंटे पहले तक आवेदन देने से बोर्डिंग के स्टेशन बदल जाएंगे। रेलवे बोर्ड से यात्री सुविधा की निदेशक शैली श्रीवास्तव ने 15 मार्च को यह आदेश दिया, जो टाटानगर स्टेशन व चक्रधरपुर मंडल में आया है। ट्रेन के समय से चार घंटे पहले बोर्डिंग स्टेशन बदलने के लिए यात्रियों को किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।
यात्री सुविधा में तीन बदलाव : रेलवे यात्रियों की सुविधा में अपने टिकट बुकिंग एवं सुधार के पुराने नियम को बदल रहा है। दक्षिण-पूर्व जोन में क्रिस आरक्षण चार्ट व्यवस्था में सुधार कर रहा है। इससे पहले एक स्टेशन से ट्रेनों की खाली सीट को दूसरे स्टेशन को अलॉट किया गया। अभी आरक्षण चार्ट बनने के बाद खाली सीटों को ऑनलाइन किया जा रहा है।
रद्द न हो टिकट : वाणिज्य विभाग के अनुसार, बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा से कंफर्म टिकट रद्द कराने वाले की संख्या कम हो जाएगी। क्योंकि ट्रेन खुलने के आधे घंटे पहले दूसरी बार आरक्षण चार्ट बनता है। बोर्डिंग बदलने से यात्रियों का नया स्टेशन अंतिम आरक्षण चार्ट में दर्ज होगा। इससे लोग दूर के स्टेशन से अपनी सुविधा के अनुरूप यात्रा शुरू कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।