अपडेट 4 : लाल बाबा फाउंड्री : अतिक्रमण हटाने का अभियान टला ,पुलिस बल की कमी और भारी
जमशेदपुर के बर्मामाइंस के कैलाश नगर में कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस आई, लेकिन व्यापारियों के भारी विरोध के कारण प्रशासन ने कदम पीछे खींच लिए। पुलिस की कम संख्या और भीड़ के चलते...
जमशेदपुर। बर्मामाइंस के कैलाश नगर में कोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण तोड़ने के लिए पुलिस कर्मियों के आने की आहट से वहां सैकड़ो की संख्या में जमा व्यापारियों में उबाल है। लेकिन यहां विरोध की स्थिति को देखते हुए प्रशासन हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। कैलाश नगर के मुहाने पर लोग बैरियर लगाकर बैठे हुए हैं।पुलिस की कम संख्या और भारी भीड़ को देखते हुए मजिस्ट्रेट वापस लौट गए हैं। थाना प्रभारी लोगों को समझा रहे हैं। गोलचक्कर खाली हो गया है और लोग भी घरों की ओर वापस लौटने लगे हैं। इस तरह आज अतिक्रमण हटाने का अभियान टल गया है। पुलिस कर्मियों की संख्या मुश्किल से 40 थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।