दो दिन बाद बदलेगा मौसम, 3 को हो सकती है बारिश
शहर में तीन दिनों की गिरावट के बाद सोमवार को तापमान में वृद्धि हुई। न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 3 और 4 अप्रैल को बारिश और तेज हवा की संभावना जताई...

शहर एवं आसपास के इलाकों में तीन दिनों तक तापमान में गिरावट के बाद सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि 3 और 4 अप्रैल को बारिश हो सकती है। सोमवार सुबह से ही तापमान तेजी से बढ़ने लगा था। न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री बढ़कर 22 डिग्री हो गया, जबकि अधिकतम तापमान 1.6 डिग्री की वृद्धि के साथ 39.1 डिग्री तक पहुंच गया। सुबह 10 बजे से ही तेज धूप की तपिश महसूस होने लगी। गर्मी के कारण बाहर निकलने वालों को काफी परेशानी हुई। जो लोग जरूरी काम से बाहर निकले, वे भी जल्द से जल्द अपने गंतव्य तक पहुंचने की कोशिश करते दिखे। सोमवार को छुट्टी का दिन होने के साथ-साथ तेज धूप के कारण सड़कों पर अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ कम रही। ईद के अवसर पर भी लोग दोपहर में एक-दूसरे के घर जाने से परहेज करते दिखे, हालांकि, तीन बजे के बाद से आना-जाना शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा।
3-4 अप्रैल को बारिश व तेज हवा की संभावना
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। 3 और 4 अप्रैल को 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। इसके अलावा, बादल गरजने के साथ बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है। कोल्हान के विभिन्न इलाकों में इसका असर देखने को मिल सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।