कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों का नहीं बन रहा अपार आईडी कार्ड
जमशेदपुर के डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अपार आईडी कार्ड बनाने में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नई शिक्षा नीति के तहत 12वीं तक की पढ़ाई स्कूलों में पूरी करनी है,...
जमशेदपुर के कई डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को अपार आईडी कार्ड बनाने में तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं। चूंकि नई शिक्षा नीति के तहत 12वीं तक की पढ़ाई प्लस टू स्कूलों में ही पूरी करनी है। ऐसे में कॉलेज में इंटर कर रहे विद्यार्थियों को अपार आईडी के लिए स्कूल भेजा जा रहा है। अपार का निर्माण भारत सरकार के यू-डायस प्लस पोर्टल से किया जा रहा है। इसके लिए जरूरी है कि विद्यालय का शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में यू-डायस प्लस पोर्टल सक्रिय हो। अपार जेनरेट करने के लिए यू-डायस प्लस पोर्टल की आवश्यकता पड़ रही है। ऐसे में जो विद्यार्थी डिग्री कॉलेजों में संचालित इंटर कॉलेजों में पढ़ रहे हैं, उन्हें अपार आईडी जेनरेट करने में समस्या हो रही है।
दरअसल, प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा वैसे छात्र, जिनके आधार नंबर को यू-डायस पोर्टल पर डाला गया है, उनके पोर्टल पर अपलोड डेटा से अपार आईडी जेनरेट किया जा रहा है। इसके लिए अभिभावकों के आधार एवं पहचान पत्र की भी आवश्यकता पड़ रही है। उनकी आईडी डालने के बाद अपार मॉड्यूल खुल रहा है, जिसमें छात्रों की जानकारी को शेयर कर जेनरेट किया जा रहा है। प्रधानाध्यापकों के मुताबिक, जिन छात्रों का आधार नंबर यू डायस कोड पर स्कूल में अपलोड किया गया है, उनका अपार आईडी कार्ड जेनरेट किया जा रहा है। यू डायस कोड पर छात्रों की जानकारी अपलोड होने से सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, जबकि अपार आईडी से शैक्षणिक स्थिति की जानकारी मिलेगी। प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करना हो या फिर प्रमाण पत्र की जांच करनी हो, फाइल लेकर दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। विभाग से निर्गत कार्ड के नंबर से मोबाइल या लैपटॉप से सभी प्रमाण पत्रों को देखा जा सकता है।
मोबाइल लिंक नहीं होने से भी फंसा मामला
हालांकि जैक की ओर से अभी अपार को अनिवार्य नहीं किया गया है। आधार नंबर से फोन नंबर लिंक नहीं होने से भी अपार आईडी बनाने में समस्या हो रही है। बच्चे के पास आधार होना चाहिए। पोर्टल पर माता-पिता, अभिभावक का सही मोबाइल नंबर उपलब्ध होना चाहिए। जिन विद्यार्थियों का आधार कार्ड नहीं है, उन्हें आधार के लिए नजदीकी पंजीकरण केंद्र पर आवेदन करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।