कोल्हान विश्वविद्यालय में शिक्षक खुद से लगा रहे झाड़ू
कोल्हान विश्वविद्यालय के शिक्षकों को अब खुद सफाई करनी पड़ रही है। ग्रेजुएट कॉलेज के शिक्षक राकेश पांडेय ने झाड़ू उठाकर क्लासरूम और कार्यालय की सफाई की। पिछले 20 दिनों से सफाई नहीं होने के कारण गंदगी...
कोल्हान विश्वविद्यालय के शिक्षकों को अब ख़ुद ही झाड़ू उठाना पड़ रहा है। बुधवार को ग्रेजुएट कॉलेज के शिक्षक राकेश पांडेय ने ख़ुद झाड़ू लेकर क्लासरूम और कार्यालय की सफ़ाई की। राकेश पांडेय ने इसकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि घर हो या कार्यालय आपको उसे जितना संभव हो साफ रखना ही चाहिए। पिछले 20 दिनों से डिपार्टमेंट में झाड़ू नहीं लगने से काफी मात्रा में जाला लगा था और गंदा भी हो गया था। सफाई के इंतजार की जब इम्तिहान हो गई तो आज स्वयं हाथों में झाडू उठाया और सफाई की। बता दे कि महाविद्यालय में सफाई कर्मी नहीं होने से साफ़ सफाई में समस्या होने के कारण शिक्षकों को झाड़ू उठाना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।