25वें टीसीएस रूरल आईटी क्विज़ में हिस्सा लेने के लिए निबंधन शुरू
जमशेदपुर। टीसीएस और कर्नाटक सरकार ने 25वें टीसीएस रूरल आईटी क्विज के लिए निबंधन शुरू कर दिया है। यह क्विज बेंगलुरू टेक समिट 2024 का हिस्सा है और छोटे शहरों के 8वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए है।...
जमशेदपुर।टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) और कर्नाटक सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, बीटी और साइंस एंड टेक्नॉलॉजी विभाग ने घोषणा की है कि 25वें टीसीएस रूरल आईटी क्विज़ में भाग लेने के लिए निबंधन शुरू हो चुका है।बेंगलुरू टेक समिट 2024 के एक हिस्से के रूप में इस क्विज़ का आयोजन किया जाएगा। इस क्विज़ में ऑनलाइन टेस्ट और वर्चुअल और फिजिकल क्विज़ शो भी होंगे। छोटे शहरों और ज़िलों के आठवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को इसमें हिस्सा लेने के लिए बढ़ावा दिया जाता है। नगर निगम की सीमाओं के भीतर के स्कूलों के छात्र इसमें हिस्सा नहीं ले सकते।इस क्विज़ में विभिन्न क्षेत्रों और पहलुओं में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, जिनमें प्रौद्योगिकी पर्यावरण, कारोबार, लोग, नए रुझान शामिल हैं। जिन क्षेत्रों को आईटी ने प्रभावित किया है, उन्हें भी क्विज़ में शामिल किया जाता है, जैसे कि बैंकिंग, शिक्षा, मनोरंजन, किताबें, मल्टीमीडिया, संगीत, सिनेमा, इंटरनेट, विज्ञापन, खेल, गेमिंग, सोशल नेटवर्किंग आदि शामिल हैं। टीसीएस रूरल आईटी क्विज़ के तहत देश भर में आठ क्षेत्रीय फाइनल होंगे। हर रीजनल फाइनल के भाग्यशाली विजेता को बेंगलुरु में नवंबर 2024 में होने जा रहे नेशनल फाइनल के लिए आमंत्रित किया जाएगा। सभी रीजनल विजेताओं को 10,000 रुपये और उप विजेताओं को 7000 रुपये के गिफ्ट वाउचर से पुरस्कृत किया जाएगा। टीसीएस रूरल आईटी क्विज़ के भाग्यशाली राष्ट्रीय विजेता को 1,00,000 रुपये की टीसीएस एजुकेशन स्कॉलरशिप और उप विजेता को 50,000 रुपये की स्कॉलरशिप से सम्मानित किया जाएगा। सभी रीजनल और राष्ट्रीय विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।