Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTax Clinic Organized for Businessmen in Jamshedpur to Address GST Issues

सिंहभूम चैंबर में टैक्स क्लिनिक आयोजित, विशेषज्ञों ने रखी राय

जमशेदपुर संवाददाता जमशेदपुर संवाददाता सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में शुक्रवार को सदस्यों, व्यवसायी एवं

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 18 Jan 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on

जमशेदपुर संवाददाता सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में शुक्रवार को सदस्यों, व्यवसायी एवं उद्यमियों के लिए टैक्स से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए टैक्स क्लीनिक का आयोजन किया गया। सचिव अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया ने कहा कि बिष्टूपुर स्थित चैंबर भवन में व्यापारियों को कई जानकारी दी गई।

उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल ने चर्चा के दौरान बताया कि कंपोजिट करदाताओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार द्वारा पूर्व में आरसीएम (रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म) अवास्तविक संपत्ति (आवासीय आवास को छोड़कर) को बंद करने के लिए लागू किया गया था। इसका मतलब था कि सभी जीएसटी में पंजीकृत प्राप्तकर्ताओं (कंपोजिट किरायेदार सहित) को आरसीएम के तहत 18 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करना होता था। ऐसी स्थिति में कंपोजिट करदाताओं के लिए इसका नुकसान था कि वे इस 18 प्रतिशत जीएसटी आरसीएम को छोड़कर आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) का लाभ नहीं उठा सकते थे। अब वे इसका लाभ ले सकेंगे। महासचिव मानव केडिया ने बताया कि शनिवार 18 जनवरी 2025 सीएमपी-08 फॉर्म (तिमाही) के लिए अंतिम तिथि है। ऐसी किराये की संपत्तियों के लिए आरसीएम का भुगतान न करें। यदि करदाताओं ने आज से पहले किसी भी सीएमपी-08 फॉर्म को जमा किया है और इस आरसीएम का भुगतान किया है जीएसटी रिफंड नहीं मिलेगा। इसी तरह यदि करदाता आज से पहले जमा सीएमपी-08 में इस आरसीएम का भुगतान नहीं किया है तो भी जीएसटी विभाग द्वारा उस करदाता को आरसीएम नहीं देने के लिये कोई एससीएन या आदेश नहीं दिया जायेगा। जीएसटी परिषद द्वारा 55वीं परिषद की बैठक में स्पष्ट किया गया है कि इस प्रावधान का नियमन जैसा है वैसा ही आधार पर किया जायेगा। कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने भी कुछ विषयों को लेकर समस्याओं का समाधान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें