टाटानगर की दर्जनभर ट्रेनों में दिसंबर तक बढ़ेंगे स्लीपर कोच
टाटानगर की ट्रेनों में स्लीपर कोच की सीटों की समस्या दिसंबर तक समाप्त हो जाएगी। दक्षिण पूर्व रेलवे कई ट्रेनों में स्लीपर कोच की संख्या बढ़ा रहा है। इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ...
टाटानगर की ट्रेनों के स्लीपर कोच में सीटों की समस्या दिसंबर तक खत्म हो जाएगी। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन दर्जनभर ट्रेनों में स्थाई स्लीपर कोच बढ़ाने जा रहा है। इससे ट्रेनों के कोच संरचना में बदलाव किए जा रहे हैं। स्लीपर कोच बढ़ाने के लिए एलएचबी कोच वाली ट्रेनों से थर्ड एसी की संख्या कम होगी। इधर, टाटानगर से गुजरने वाली पटना-बिलासपुर साप्ताहिक ट्रेन में 8 नवंबर से एक स्लीपर कोच बढ़ाए जाएंगे। गार्डेनरीच से हावड़ा-मुंबई मेल में 15 नवंबर, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस में 22 नवंबर, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में 15 दिसंबर, टाटानगर-बेंगलुरु एक्सप्रेस में 20 दिसंबर, टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस में 25 दिसंबर, टाटानगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में 26 दिसंबर, टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में 28 दिसंबर, शालीमार-भुज एक्सप्रेस में 21 दिसंबर, हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस में 15 दिसंबर, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस में 22 दिसंबर और हावड़ा-हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस में 28 दिसंबर से स्लीपर कोच बढ़ाने का आदेश है। नए आदेश से हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस में 1 अक्तूबर से स्लीपर कोच बढ़ा है। वहीं, इस्ट कोस्ट रेलवे जोन में भी कई ट्रेनों का चयन स्लीपर कोच बढ़ाने के लिए हुआ है। अभी ओडिशा व बंगाल से आने वाली ज्यादातर ट्रेनों में स्लीपर में सीट नहीं मिल पाती है। इससे लाचारी में लोग एसी श्रेणी में टिकट बुक कराते हैं।
जानकार बताते हैं कि लंबी दूरी की ट्रेनों से स्लीपर व जनरल कोच कम करने का मामला राज्यसभा सांसद ने रेलवे बोर्ड में उठाया था। सांसद ने ट्रेनों से स्लीपर व जनरल कोच कम करने का विरोध करते हुए निम्न आय वाले यात्रियों की परेशानी बताई थी। इससे जुलाई में एक बार फिर ट्रेनों में स्लीपर व जनरल कोच बढ़ाने की योजना बनी, जो दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक टाटानगर की दर्जनभर ट्रेनों में लागू होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।