टाटानगर स्टेशन का तीसरा रेस्टोरेंट भी बंद, यात्रियों के सामने भोजन का संकट
टाटानगर स्टेशन का तीसरा और अंतिम रेस्टोरेंट, फूड ट्रैक, बंद हो गया है। इससे पहले दो अन्य रेस्टोरेंट भी बंद हो चुके हैं। यात्रियों को अब पैकेट बंद खाद्य सामग्री पर निर्भर रहना होगा। आईआरसीटीसी ने बकाया...
टाटानगर स्टेशन का तीसरा और आखिरी रेस्टोरेंट फूड ट्रैक भी बुधवार को बंद हो गया। इससे पहले दो रेस्टोरेंट बंद हो चुके हैं। यात्रियों को अब खानपान में दिक्कत होगी, क्योंकि स्टेशन का कृष्णा फूड प्लाजा रेस्टोरेंट अक्तूबर से और जनआहार कैंटीन भी जनवरी 2024 से बंद पड़ी है। इससे दक्षिण पूर्व जोन के मॉडल स्टेशन टाटानगर में यात्रियों को रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की सुविधा नहीं मिल पाएगी। बताया जाता है कि फूड ट्रैक रेस्टोरेंट पर लाइसेंस शुल्क का 1 करोड़ 17 लाख 88 हजार रुपये बकाया था। आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) ने कैटरर एजेंसी को 18 दिसंबर तक बकाया लाइसेंस शुल्क जमा करने का आदेश दिया था। शुल्क जमा नहीं करने पर रेस्टोरेंट बंद कराने की चेतावनी दी थी, लेकिन कैटरर एजेंसी ने सभी सामान निकालकर रेस्टोरेंट बंद कर दिया। मालूम हो कि टाटानगर में रोज 89 जोड़ी ट्रेनों से 40-45 हजार यात्रियों को आवागमन होता है।
मैनेजर ने कई असुविधाएं बताईं
फूड ट्रैक रेस्टोरेंट के मैनेजर आर तिवारी ने बताया कि बकाया पैसे को लेकर आईआरसीटीसी से केस चल रहा है। दूसरी ओर, छत से पानी रिसने के साथ पेयजल आपूर्ति भी ठीक नहीं थी। इसके साथ ही रेलवे सह आईआरसीटीसी ने स्पेशल ट्रेनों का 70 लाख से ज्यादा रकम रखने के बावजूद लाइसेंस शुल्क में पूरी रकम जमा करने का दबाव दिया जा रहा था। रेस्टोरेंट से जुड़े दो स्टॉल बंद होने के मुद्दे पर कोई जवाब भी नहीं मिल रहा था। तिवारी ने बताया कि यात्री सुविधा में रेस्टोरेंट चला रहे थे, जिसे आईआरसीटीसी ने जबरन बंद कराया है।
पैकेट बंद खाद्य सामग्री पर निर्भर रहेंगे यात्री
जनआहार कैंटीन व फूड प्लाजा के बाद फूड ट्रैक रेस्टोरेंट बंद होने से परेशान यात्री अब टाटानगर स्टेशन पर पैकेट बंद खाद्य सामग्री पर निर्भर होंगे। वहीं, ट्रेन से ऑनलाइन ऑर्डर कोच में शाकाहारी व मांसाहारी खाद्य सामग्री मंगाने की सुविधा यात्रियों को नहीं मिलेगी। जानकारी के अनुसार, टाटानगर स्टेशन पर फूड प्लाजा रेस्टोरेंट संचालन का जिम्मा रेलवे ने इतवारी की एजेंसी को दिया है, लेकिन जनआहार कैंटीन संचालन की इच्छुक एजेंसी दक्षिण पूर्व रेलवे वाणिज्य व खानपान समेत आईआरसीटीसी को नहीं मिल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।