टाटानगर स्टेशन पर 10 जनवरी को फिर से खुलेगा रेस्टोरेंट
टाटानगर स्टेशन का रेस्टोरेंट 10 जनवरी को फिर से खोला जाएगा। आईआरसीटीसी के आदेश पर रेस्टोरेंट की तैयारियों का कार्य चल रहा है। 18 दिसंबर से बंद रेस्टोरेंट को यात्रियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए...
टाटानगर स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर एक पर बंद रेस्टोरेंट 10 जनवरी को खुलेगा। आईआरसीटीसी पूर्वी जोन के ग्रुप जनरल मैनेजर ने मनोज कुमार सिंह ने इसे शुरू करने का आदेश दिया है। इससे पहले चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने भी 9 जनवरी तक री फ्रेश फूड ट्रैक रेस्टोरेंट खोलने से जुड़ी सभी प्रक्रिया को समाप्त कर लेने का निर्देश दिया था। मंगलवार को टाटानगर के वाणिज्यकर्मियों ने रेस्टोरेंट खोलने की तैयारियों की जानकारी ली। इधर, आईआरसीटीसी व रेलवे वाणिज्य अधिकारी के आदेश पर रेस्टोरेंट के मैनेजर महेन्द्र सिंह कर्मचारी व अन्य जरूरी संसाधान जुटाने में लगे हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों को रेस्टोरेंट की सुविधा 10 जनवरी से मिलने लगेगी। 18 दिसंबर से बंद है रेस्टोरेंट
फूड ट्रैक रेस्टोरेंट 18 दिसंबर से बंद है। बताया जाता है कि आईआरसीटीसी का फूड ट्रैक रेस्टोरेंट पर लाइसेंस शुल्क का 1 करोड़ 17 लाख 88 हजार रुपये बकाया था। नोटिस के बावजूद बकाया जमा नहीं करने पर आईआरसीटीसी ने रेस्टोरेंट बंद करने का आदेश दिया था। इससे 89 ट्रेनों के 40 हजार से ज्यादा यात्रियों के समक्ष खानपान की समस्या खड़ी हो गई। इससे पहले स्टेशन पर कृष्णा फूड प्लाजा और जनआहार कैंटीन अनुबंध खत्म होने के कारण जनवरी और अक्तूबर से बंद हो चुका था।
रेलमंत्री से एक्स पर हुई थी शिकायत
दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के मॉडल स्टेशन पर रेस्टोरेंट बंद होने और यात्रियों की परेशानी से जुड़ी खबरों के आपके लोकप्रिय दैनिक हिन्दुस्तान में प्रकाशित होने के बाद यह मामला रेल मंत्रालय तक पहुंचा था। कांग्रेस नेता अनुप मिश्रा ने एक्स पर पोस्ट कर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को अवगत कराया था। साथ ही बंद सभी रेस्टोरेंट को जल्द खोलने की दिशा में कारगर कदम उठाने का आग्रह किया था। मंत्रालय के निर्देश पर हरकत में आये चक्रधरपुर रेल मंडल के तत्कालीन प्रबंधक (डीआरएम) समेत सीनियर डीसीएम को एक्स पर पर रेस्टोरेंट बंद होने का कारण बताना पड़ा था। इसके बाद रेलवे ने बंद रेस्टोरेंट में बिजली कनेक्शन देकर इसके फिर शुरू करने की दिशा में पहल शुरू की थी। जमशेदपुर की सामाजिक संस्था से जुड़े लोगों ने भी रेलवे से तत्काल रेस्टोरेंट खोलने की मांग की थी। इससे अक्तूबर से बंद फूड प्लाजा को नए सिरे से शुरू करने का काम इटारसी की एजेंसी से कराया गया।
डीआरएम ने योगदान के दूसरे दिन किया था निरीक्षण
चक्रधरपुर मंडल का प्रभार संभालने के दूसरे दिन डीआरएम तरुण हुरिया ने टाटानगर स्टेशन निरीक्षण को पहुंचे थे। डीआरएम ने खुद अपने मोबाइल से बंद रेस्टोरेंट की तस्वीरें ली थीं। साथ ही इसे शुरू करने की दिशा में हर रुकावट को शीघ्र दूर करने का आदेश दिया था। आईआरसीटीसी के ग्रुप जनरल मैनेजर और चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम लगातार टाटानगर के वाणिज्य व खानपान कर्मचारियों से इसकी प्रगति रिपोर्ट ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।