टाटानगर स्टेशन पर रेस्टोरेंट बंद होने का मामला पहुंचा रेल मंत्रालय
टाटानगर स्टेशन पर रेस्टोरेंट बंद होने के बाद यात्रियों को खानपान की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्थिति को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आईआरसीटीसी...
टाटानगर स्टेशन पर रेस्टोरेंट बंद होने का मामला मंगलवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव तक पहुंच गया। जिला कांग्रेस के महासचिव अनूप मिश्रा ने रेलमत्री को एक्स पर शिकायत कर यात्रियों की खानपान समस्या से अवगत कराया। रेलमंत्री ने चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम एके राठौर को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो। उन्होंने एक्स पर ही आईआरसीटीसी द्वारा लाइसेंस शुल्क जमा नहीं करने पर केएमए फूड ट्रैक रेस्टोरेंट का बंद कराने की जानकारी को साझा कर दिया गया। कांग्रेस नेता के अनुसार, एक रेस्टोरेंट बंद कराने से पूर्व दूसरे बंद रेस्टोरेंट को चालू कर देने से यात्रियों को दिक्कत नहीं होती।
मालूम हो कि फूड ट्रैक रेस्टोरेंट पर आईआरसीटीसी का लाइसेंस शुल्क में 1 करोड़ 17 लाख 88 हजार रुपये बकाया था। नोटिस पर भी बकाया जमा नहीं करने से रेस्टोरेंट 18 दिसंबर को बंद हुआ है। हालांकि, चक्रधरपुर के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने बताया प्लेटफॉर्म पर फूड प्लाजा रेस्टोरेंट खोलने की दिशा में कार्रवाई चल रही है।
अवैध रूप से बिक रहा खाना पैकेट व चाय
टाटानगर स्टेशन पर रेस्टोरेंट बंद होने के बाद अवैध रूप से खाना-नाश्ता पैकेट और चाय बेचने वाले सक्रिय हो गए। 24 घंटे आरपीएफ के साथ रेलवे वाणिज्य व खानपान अधिकारियों के सामने लोग बाहर से खाना पैकेट लाकर ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर घूमकर बेच रहे हैं। हालांकि, यात्री बगैर किसी जांच के तैयार खाना का ज्यादा मूल्य देकर भूख मिटा रहे हैं। लेकिन रेलवे स्टेशन पर अवैध हॉकरी को बढ़ावा मिल रहा है। एक यात्री के पूछने पर हॉकर ने केएमए रेस्टोरेंट के बेस कीचन से खाना और चाय लाकर बेचने की जानकारी दी।
कोट
हजारों लोगों के आवागमन वाले स्टेशन पर खानपान सुविधा मुहैया कराना रेलवे का दायित्व है।
मान सिंह टुडू, घाटशिला
आईआरसीटीसी द्वारा रेस्टोरेंट बंद कराने पर रेलवे को वैक्लपिक व्यवस्था करनी चाहिए थी।
सोनू आलम, जबलपुर
नागपुर जाने के लिए बक्सर की ट्रेन से रात में टाटा आए, लेकिन भोजन की दिक्कत झेलनी पड़ी।
हिमांशु सिंह, जसीडीह
टाटानगर-हावड़ा मुंबई रूट पर बड़ा स्टेशन जरूर है, लेकिन यात्रियों की सुविधा पर ध्यान नहीं है।
रामलखन कुमार, रामगढ़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।