Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTatanagar Station Restaurant Closure Leaves Passengers Struggling for Food

टाटानगर स्टेशन पर रेस्टोरेंट बंद होने से नाश्ता तक की बढ़ी परेशानी

टाटानगर स्टेशन पर रेस्टोरेंट बंद होने से यात्रियों और उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आईआरसीटीसी ने 18 दिसंबर को अंतिम रेस्टोरेंट को बंद कर दिया। इससे यात्रियों को स्टेशन परिसर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 24 Dec 2024 07:14 PM
share Share
Follow Us on

टाटानगर स्टेशन पर रेस्टोरेंट बंद होने से यात्री और उनके परिजन परेशान हैं। यहां परेशानी उन यात्रियों को ज्यादा होती है जो दूसरे शहरों से यहां आते हैं। भोजन की तो दूर उन्हें नाश्ता के लिए स्टेशन परिसर के बाहर भटकना पड़ता है। दरअसल, आईआरसीटीसी ने 18 दिसंबर को स्टेशन के अंतिम रेस्टोरेंट को बंद कर दियाथा। बकाया भुगतान न करने के बाद यह कार्रवाई की गई है। मुंबई- हावड़ा रूट के प्रमुख स्टेशनों में शामिल टाटाटागर में अनुबंध खत्म होने के कारण पहली मंजिल पर स्थित जनआहार कैंटीन को 3 जनवरी से बंद कर दिया था,जबकि प्लेटफार्म नंबर एक पर फुड प्लाजा रेस्टोरेंट 1 अक्तूबर से बंद है। इससे लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्रियों को स्टेशन में चावल-दाल, रोटी-सब्जी के साथ समोसा और इडली-दोसा तक नहीं मिल रहे हैं। स्टेशन पर हजारों यात्री केक, ब्रेड और चिप्स खाने को लाचार हैं। टाटानगर में 89 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों से करीब 40 हजार यात्री रोज आवागमन करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें