टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास का टेंडर मार्च में, अप्रैल से शुरू होगा काम : रेल जीएम
टाटानगर स्टेशन का पुनर्विकास टेंडर मार्च में जारी होगा और अप्रैल या मई से काम शुरू होगा। स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, जिसमें यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा। आदित्यपुर स्टेशन के...
टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास का टेंडर मार्च में होगा। अप्रैल या मई से काम शुरू कर दिया जाएगा। दक्षिण पूर्व जोन के रेल जीएम एके मिश्रा ने सोमवार को हाइवे स्थित एक होटल में आयोजित मंडल स्तरीय बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 319 करोड़ से टाटानगर स्टेशन विकास का फंड जारी हुआ है। स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाने का नक्शा तैयार है। स्टेशन के दोनों गेट पर तीन मंजिला भवन समेत यात्री सुविधा के दर्जनभर संसाधन मुहैया कराने की योजना है। दूसरी ओर, रेल जीएम ने आदित्यपुर स्टेशन विकास एवं सौंदर्यीकरण का काम 31 जनवरी तक खत्म करने का आदेश दिया है। इससे पूर्व उन्होंने डीआरएम तरुण हुरिया के साथ आदित्यपुर स्टेशन का निरीक्षण किया था। बैठक में नौ सांसद शामिल हुए और अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा। सांसदों को रेलवे की कार्य प्रगति से अवगत कराया गया। स्टेशन व लाइन विस्तार कर जानकारी दी गई।
सांसद की मांग पर ट्रेनों का होगा ठहराव
जीएम ने कहा कि ट्रेनों के ठहराव की मांग कई सांसदो ने की है। यात्रियों की जरूरत के अनुसार ट्रेनों को ठहराव दिया जाएगा। कोविड के समय बंद ट्रेनों के ठहराव को कुछ स्टेशनों पर शुरू कर दिया गया है। यात्रियों की मांग और स्टेशन की क्षमता के अनुसार ट्रेनों का ठहराव बढ़ाया जाएगा। 12 घंटे से ज्यादा की दूरी वाले ट्रेनों का ठहराव बढ़ाने से परिचालन में दिक्कत होती है। रेल जीएम ने ओडिशा व बंगाल के स्टेशनों पर हावड़ा, मुंबई व यूपी की ट्रेनों के ठहराव बढ़ाने की जानकारी दी।
कुंभ स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी
दक्षिण पूर्व रेलवे जोन और आईआरसीटीसी कुंभ स्पेशल ट्रेन चला रहा है। 10 रैक प्रयागराज भेजा गया है, ताकि वहां के लोकल यात्रियों को दिक्कत न हो। रेल जीएम ने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुविधा में और स्पेशल ट्रेनें चल सकती हैं। निर्णय रेलवे बोर्ड ही लेगा। मालूम हो कि 19 जनवरी को टाटानगर एवं रांची से कुंभ स्पेशल ट्रेन टुंडला के लिए रवाना होनी है।
आदित्यपुर में कर्मचारियों को फटकार
रेल जीएम एके मिश्रा और डीआरएम तरुण हुरिया आदित्यपुर स्टेशन निरीक्षण करने पहुंचे। यहां प्लेटफॉर्म समेत अन्य निर्माण कार्यों में देरी होने के कारण एजेंसी के कर्मचारियों को फटकार लगाई। जीएम ने जनवरी में स्टेशन, टिकट केंद्र समेत अन्य काम जल्द पूरा करने का आदेश दिया। स्टेशन पर तैयार कार्यालयों में विभिन्न विभागों को शिफ्ट करने की बात कही। इधर, डीआरएम की रात में औचक निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।