Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTatanagar Station Plans to Halt Platform Ticket Sales for Bihar Trains Amid Holi Crowds

होली में बिहार की ट्रेनों के समय प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री होगी बंद

टाटानगर स्टेशन पर होली की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बिहार की ट्रेनों के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद करने पर विचार किया जा रहा है। इससे यात्रियों को जनरल कोच में चढ़ने में सुविधा होगी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 8 March 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
होली में बिहार की ट्रेनों के समय प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री होगी बंद

टाटानगर स्टेशन पर बिहार की ट्रेनों के समय पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद हो सकती है, ताकि होली की भीड़ में यात्रियों के अलावा कोई अन्य स्टेशन में प्रवेश न कर सके। इसपर विचार-विमर्श हो रहा है। कुछ देर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद करने से प्लेटफॉर्मों पर भगदड़ की स्थिति नहीं बनेगी। यात्रियों को कतार से जनरल कोच में चढ़ाया जा सकेगा। स्लीपर कोच पर कब्जे की समस्या भी नहीं होगी। महाकुंभ के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री बंद करने से रेलकर्मियों एवं सुरक्षा जवानों को सहूलियत हुई थी। उम्मीद है कि 10 मार्च से बिहार की ट्रेनों के समय सुबह व शाम में एक घंटे तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद की जाएगी। टिकट दिखाकर यात्रियों को स्टेशन पर लाने और कतार से कोच पर चढ़ाने की व्यवस्था होगी।

यात्री सुविधा में बनी वाणिज्यकर्मियों की टीम

भीड़ नियंत्रण और यात्री सुविधा के लिए टाटानगर रेलवे वाणिज्य विभाग के 16 सुपरवाइजरों की टीम बनी है। चक्रधरपुर मंडल से सभी को तीन शिफ्ट में स्टेशन पर रहने और यात्री सुविधाओं पर नजर रखने का आदेश है। यात्रियों को कतार से जनरल कोच पर चढ़ाने में वाणिज्यकर्मी आरपीएफ जवानों का सहयोग करेंगे। इधर, चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट पीएस कुट्टी और टाटानगर रेल एसपी प्रवीण पुस्कर ने जवानों को सतर्क रहने का आदेश दिया है।

जनरल टिकट के दो काउंटर बढ़ाने की तैयारी

टाटानगर स्टेशन पर भीड़ बढ़ने की स्थिति में जनरल टिकट के दो काउंटर बढ़ाने की तैयारी है। इससे काउंटर पर धक्का-मुक्की नहीं होगी। पांच काउंटर दोनों गेट पर पूर्व से संचालित हैं। ऑटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन पर 24 घंटे संचालक को रहना होगा। रेलवे इंक्वायरी को लगातार ट्रेनों की परिचालन स्थिति की घोषणा करने एवं डिस्पले बोर्ड में प्रसारण करने का आदेश है। होली की भीड़ के दौरान स्टेशन पर टिकट निरीक्षक की संख्या भी बढ़ेगी।

एसीएम ने टाटानगर स्टेशन का किया निरीक्षण

चक्रधरपुर मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक आरके बर्णवाल ने शुक्रवार को यात्री सुविधा के तहत टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण किया। वाणिज्य कर्मचारियों से भीड़ नियंत्रण के उपाय की जानकारी ली। एसीएम ने विशेष टिकट जांच अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म पर पानी के नल व वाटर कूलर मशीन की स्थिति का जायजा लिया, ताकि यात्रियों को ठंडा पानी मिल सके। वहीं, ट्रेनों के शौचालय व पंखे की जांच करने पर भी जोर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें