रेस्टोरेंट संचालक की शिकायत की डीएसपी ने की जांच
टाटानगर स्टेशन के रिफ्रेश फूड ट्रैक रेस्टोरेंट में यात्रियों को खाना नहीं मिला। केवल बिस्कुट और ब्रेड उपलब्ध थे। रेस्टोरेंट संचालक ने बताया कि कुछ युवकों ने सप्लाई वालों को धमकी दी, जिससे अनाज और अन्य...
टाटानगर स्टेशन के रिफ्रेश फूड ट्रैक रेस्टोरेंट से दूसरे दिन मंगलवार को भी यात्रियों को खाना-नाश्ता नहीं मिला। इससे दर्जनों यात्री रेस्टोरेंट पहुंचकर मायूस हुए। यात्रियों को अभी रेस्टोरेंट से रोटी, चावल व दाल के बजाय सिर्फ बिस्कुट व ब्रेड मिल रहा है। इधर, टाटानगर रेल पुलिस डीएसपी ने रेस्टोरेंट संचालक के शिकायत की जांच की। उन्होंने संचालक को बेखौफ रेस्टोरेंट खोलने का आदेश दिया। संचालक ने डीएसपी को बताया कि कुछ युवकों ने स्टेशन गेट के पास रेस्टोरेंट में सप्लाई करने वालों को पकड़कर धमकी दी है। इससे कोई रेस्टोरेंट में अनाज, सब्जी, दूध व अन्य सामान सप्लाई को तैयार नहीं है। मालूम हो कि टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रिफ्रेश फूड ट्रैक रेस्टोरेंट 10 जनवरी को खुला। जमशेदपुर का एक अपराधी रेस्टोरेंट संचालन का इच्छुक हैं। उसने रेस्टोरेंट में गैस, सब्जी, कच्चा राशन समेत अन्य सामान की सप्लाई बंद करा दी है। इससे सोमवार दोपहर से यात्रियों को रेस्टोरेंट में खाना नहीं मिल रहा है। सामान नहीं होने के कारण संचालक ने सोमवार शाम रेस्टोरेंट बंद करा दिया था। मंगलवार सुबह डीएसपी के आश्वासन पर रेस्टोरेंट खुला। टाटानगर रेल थाना प्रभारी रामप्यारे राम ने बताया कि रेस्टोरेंट संचालक ने सनहा दर्ज कराया है, लेकिन किसी का नाम स्पष्ट नहीं किया। जीआरपी अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। रेस्टोरेंट में गैस, सब्जी, कच्चा राशन एवं अन्य सामानों की सप्लाई बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा और सुरक्षा में रेल क्षेत्र को अपराध मुक्त रखने के लिए रेस्टोरेंट, स्टेशन इन गेट व प्लेटफॉर्म पर जवान तैनात किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।