कदमा से ई टिकट दलाल गिरफ्तार, उपकरण जब्त
टाटानगर के आरपीएफ और क्राइम ब्रांच ने कदमा शास्त्रीनगर में छापेमारी कर ई टिकट कालाबाजारी करने वाले बिजय सिंह को गिरफ्तार किया। उसके पास से 11 सौ रुपये का नया और 63 हजार का पुराना ई टिकट बरामद हुआ।...
टाटानगर के आरपीएफ और क्राइम ब्रांच ने कदमा शास्त्रीनगर में छापेमारी कर ई टिकट के कालाबाजारी बिजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके जेएनबी एंटरप्राइजेज की तलाशी में आरपीएफ को 11 सौ रुपये का नया ई टिकट बरामद हुआ, जबकि करीब 63 हजार का पुराना ई टिकट मिला है। इनमें ई-प्रीमियम तत्काल टिकट भी शामिल हैं। दूसरी ओर, जेएनबी एंटरप्राइजेज से मोबाइल, मॉनिटर, सीपीयू, की-बोर्ड, माउस समेत ई-टिकट बुकिंग से जुड़े कई संसाधन आरपीएफ टीम को मिले हैं। पूछताछ में उसने रेलवे में अधिकृत एजेंट होने का भी दावा किया। इससे टाटानगर आरपीएफ पोस्ट में रेलवे एक्ट के तहत टिकट कालाबाजारी का केस दर्ज कर बिजय सिंह को जेल भेज दिया गया। मालूम हो कि आरपीएफ और क्राइम ब्रांच के जवान अक्सर जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में ग्राहक बनकर ई टिकट बनाने वाले साइबर कैफे में छापेमारी कर संचालक पर कार्रवाई करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।