Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTatanagar RPF Arrests Man with Seven Bottles of Foreign Liquor

स्टेशन से 7 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

टाटानगर आरपीएफ के एएसआई बबलू कुमार ने स्टेशन निरीक्षण के दौरान लखीसराय के राहुल कुमार को सात बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने आरपीएफ को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन जवानों ने उसे पकड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 6 Feb 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
स्टेशन से 7 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

टाटानगर आरपीएफ के एएसआई बबलू कुमार ने स्टेशन निरीक्षण के दौरान सात बोतल विदेशी शराब के साथ बिहार के लखीसराय निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है। घटना मंगलवार की रात प्लेटफॉर्म नंबर चार-पांच की है। आरपीएफ को देखकर आरोपी भागने लगा था, जिसे जवानों ने खदेड़कर पकड़ा। पूछताछ के बाद आरोपी को आरपीएफ ने आबकारी विभाग को सौंप दिया। उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को साकची जेल भेजा गया। मालूम हो कि चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ की फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम ने 3 फरवरी को भी टाटानगर स्टेशन से 37 बोतल विदेशी शराब के साथ लखीसराय निवासी रंजय कुमार को पकड़ा था। वहीं, बिहार की ट्रेनों के समय पहले भी कई बार विदेशी शराब बरामद हुई है। दूसरी ओर, ट्रेनों के पेंट्रीकार और बेडरोल कर्मचारी के पास से भी विदेशी शराब जब्त की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें