Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTatanagar Railway Station Enhances Security Amid Rising Crowds for Mahakumbh

महाकुम्भ : स्टेशन की सुरक्षा बढ़ी, अब जिला पुलिस भी संभालेगी व्यवस्था

महाकुम्भ के मद्देनजर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है। रेलवे स्टेशन पर कमांडो, आरपीएफ और जिला पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा संभाली जाएगी। प्लेटफार्म टिकट की बिक्री रोक दी गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 20 Feb 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ : स्टेशन की सुरक्षा बढ़ी, अब जिला पुलिस भी संभालेगी व्यवस्था

महाकुम्भ के मद्देनजर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। स्टेशन पर पहले से तैनात कमांडो और आरपीएफ टीम के साथ अब जिला पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी। बुधवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार, टाटानगर एआरएम अभिषेक सिंघल, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) तौकीर आलम, रेल डीएसपी जयश्री कुजूर और आरपीएफ की सहायक कमांडेंट प्रतीक्षा सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा की गई। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि महाकुम्भ के चलते ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। खासकर टाटानगर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही है। इसे नियंत्रित करने के लिए विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा, भीड़ प्रबंधन के लिए अन्य जरूरी कदम उठाने पर भी विचार किया गया।

प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद

स्टेशन पर भगदड़ रोकने के लिए जम्मू एक्सप्रेस के समय प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद कर दी गई, ताकि कुम्भ के श्रद्धालुओं के अलावा कोई स्टेशन में प्रवेश न कर सके। इससे दोपहर दो बजे से प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद कर दी गई। इससे पूर्व पांचों प्लेटफार्म पर टीटीई व आरपीएफ जवानों ने औचक जांच चलाकर बेटिकट यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकाला।

जम्मू की ट्रेन में लगा अतिरिक्त थर्ड एसी कोच

श्रद्धालुओं की सुविधा में टाटानगर से जम्मू एक्सप्रेस में बुधवार को एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगा। वहीं, 26 फरवरी तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का आदेश पहले से है। दक्षिण पूर्व जोन के अनुसार, दो सप्ताह तक ट्रेन में भीड़ के अनुसार हर फेरे में अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगेगा, ताकि स्लीपर और एसी श्रेणी के वेटिंग टिकट यात्रियों को सीट मिल सके।

टाटा व रांची से रोज कुंभ स्पेशल चलाने की मांग

टाटानगर व रांची स्टेशन से रोज प्रयागराज तक कुम्भ स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की जा रही है। दक्षिण पूर्व जोन रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अरुण जोशी ने जीएम एके मिश्रा व चक्रधरपुर के डीआरएम को पत्र भेजकर और एक्स के माध्यम से यह मांग की है। जोशी ने रेल जीएम को बताया कि भीड़ के कारण श्रद्धालु जान हथेली पर लेकर यात्रा को लाचार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें