बागबेड़ा लाल बिल्डिंग में चला रेलवे का बुलडोजर, दर्जनों दुकानें ध्वस्त
टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग और आरपीएफ ने बागबेड़ा में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। बुलडोजर से दर्जनों अवैध दुकानों को ध्वस्त किया गया, जिसमें सैलून और खाने-पीने की दुकानें शामिल थीं। यह...
टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग और आरपीएफ ने मंगलवार को बागबेड़ा लाल बिल्डिंग चौक और भिखारी मैदान में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। बुलडोजर से टीना शेड शेड, बांस-बल्ली पर प्लास्टिक से निर्मित दर्जनभर दुकानों को धवस्त कर दिया गया। इसमें सैलून, गोलगप्पा, सब्जी, इलेक्ट्रॉनिक की दुकान व अन्य शामिल हैं। इससे स्थानीय लोगों में दिनभर अफरातफरी मची रही। बताया जाता है कि किसी ने लाल बिल्डिंग चौक स्थित विद्युत उपकेंद्र के आसपास की दुकानों की तस्वीर चक्रधरपुर डीआरएम के पास भेजी थी। इससे मुख्यालय से तत्काल विद्युत उपकेंद्र के पास से अतिक्रमण हटाने का आदेश आया। मालूम हो कि रेलवे के विद्युत उपकेंद्र में कुछ दिन पूर्व आग लग गई थी। सुरक्षा के दृष्टिीकोण से रेलवे ने कार्रवाई की है। एक-डेढ़ वर्षों में बागबेड़ा लाल बिल्डिंग चौक से वॉयरलैस मैदान तक दर्जनभर दुकाने रेलवे इंजीनियरिंग कर्मचारियों और आरपीएफ जवानों की सतर्कता के बावजूद बन गए। रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों में यह चर्चा हो रही थी कि नजराना नहीं देने के कारण अभियान चला है, जबकि दबंग प्रवृत्ति के लोगों की दुकान वर्षों से रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से संचालित हो रहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।