कोच में खराबी के कारण टाटा-खड़गपुर लोकल ट्रेन रद्द
टाटानगर स्टेशन से खड़गपुर लोकल ट्रेन शुक्रवार को अचानक रद्द कर दी गई। कोच में खराबी मिलने के कारण ट्रेन को रद्द किया गया, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। रांची रेल मंडल में भी लाइन ब्लॉक के कारण हटिया...

टाटानगर स्टेशन से खड़गपुर लोकल ट्रेन का परिचालन शुक्रवार को अचानक रद्द कर दिया गया। इससे विभिन्न स्टेशनों के दर्जनों यात्रियों को परेशानी हुई। बताया जाता है कि बरकाकाना से टाटानगर आकर यह ट्रेन खड़गपुर लोकल बनकर रवाना होती है, लेकिन जांच में कोच में खराबी मिलने पर ट्रेन को रद्द कर दिया गया, ताकि कोई हादसा न हो। इधर, रांची रेल मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर से हटिया एक्सप्रेस शनिवार को रद्द रहेगी। यह आदेश दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से जारी किया गया है। दूसरी ओर, आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-आसनसोल मेमू ट्रेन शनिवार को आद्रा स्टेशन से अपडाउन करेगी। इससे सैकड़ों यात्रियों को आवागमन में परेशानी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।