Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTatanagar-Katihar Special Train Faces Low Passenger Turnout

टाटा-कटिहार स्पेशल ट्रेन को क्षमता के अनुरूप नहीं मिल रहे यात्री

टाटानगर-कटिहार स्पेशल ट्रेन को यात्री नहीं मिल रहे हैं। टाटानगर स्टेशन से रवाना हुई इस ट्रेन में स्लीपर कोच में 18 आरएसी हैं और थर्ड एसी में ढाई सौ से ज्यादा सीटें खाली हैं। रेलवे ने छठ पर्व के लिए यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 12 Nov 2024 04:36 PM
share Share

टाटानगर-कटिहार स्पेशल ट्रेन को क्षमता के अनुसार यात्री नहीं मिल रहे हैं। टाटानगर स्टेशन से सोमवार शाम रवाना स्पेशल ट्रेन के स्लीपर में 18 आरएसी था, जबकि थर्ड एसी और इकोनॉमी कोच में ढाई सौ से ज्यादा सीटें खाली थीं। रेलवे के अनुसार, छठ में बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा में रेलवे स्पेशल ट्रेन चल रहा है। इससे कटिहार से स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर मंगलवार को टाटानगर के लिए खुलेगी। इससे पूर्व रेलवे ने टाटानगर-बक्सर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को चलाया था, जिसके स्लीपर में वेटिंग था। बताया जाता है कि बिहार से टाटानगर आने वाली आरा, पटना, गया, बक्सर, छपरा और कटिहार की ट्रेनों में वेटिंग के कारण यात्रियों को सीट नहीं मिल रही है। वहीं, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भी बिहार के विभिन्न मार्गों में बस की भी दिक्कत हो गई है। इससे स्पेशल ट्रेन बिहार से जमशेदपुर आने का बेहतर साधन बन सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें