Tatanagar-Jammu Tawi Express Adds Two Extra Economy Coaches Until April 28 जम्मू में 2 और रांची की ट्रेन में 3 से बढ़ेगा दो जनरल कोच, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTatanagar-Jammu Tawi Express Adds Two Extra Economy Coaches Until April 28

जम्मू में 2 और रांची की ट्रेन में 3 से बढ़ेगा दो जनरल कोच

टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में 28 अप्रैल तक दो अतिरिक्त इकोनॉमी कोच जोड़े जाएंगे। यात्रियों की भीड़ के कारण यह निर्णय लिया गया है। 2 अप्रैल से दो एसी कोच हटाकर जनरल कोच जोड़े जाएंगे, लेकिन इकोनॉमी कोच...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 1 April 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू में 2 और रांची की ट्रेन में 3 से बढ़ेगा दो जनरल कोच

टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में 28 अप्रैल तक दो अतिरिक्त इकोनॉमी कोच जोड़े जाएंगे। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से यह आदेश जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि 2 अप्रैल (बुधवार) से जम्मूतवी एक्सप्रेस में दो एसी कोच हटाकर दो जनरल कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया था, लेकिन ट्रेन में वेटिंग लिस्ट अधिक होने के कारण फिलहाल इकोनॉमी कोच को नहीं हटाया जाएगा। इससे रेलवे के प्रावधान के तहत ट्रेन में दो अतिरिक्त कोच बढ़ जाएंगे। मालूम हो कि दक्षिण पूर्व जोन ने लंबी दूरी की ट्रेनों में अधिक यात्रियों को सीट उपलब्ध कराने के लिए एसी कोच हटाकर दो जनरल कोच बढ़ाने का आदेश दिया था। इससे टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, टाटानगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस और टाटानगर-बेंगलुरु एक्सप्रेस से दो एसी कोच हटाकर दो जनरल कोच जोड़े गए हैं। टाटानगर से गुजरने वाली रांची-हावड़ा क्रियायोगा एक्सप्रेस में दो जनरल कोच एसी हटाकर 3 अप्रैल से जनरल कोच जोड़े जाएंगे, जबकि हावड़ा-जगदलपुर कोरापुट एक्सप्रेस में 19 मार्च से दो जनरल कोच बढ़ गए हैं। इससे पूर्व टाटानगर की नौ जोड़ी ट्रेनों में स्लीपर कोच बढ़ाए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।