Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTatanagar GRP and RPF Arrest Two Thieves for Stealing Passengers Mobile Phones and Laptops

स्टेशन से चोरी के लैपटॉप व मोबाइल संग दो गिरफ्तार

टाटानगर जीआरपी और चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ ने यात्रियों के मोबाइल और लैपटॉप चोरी के आरोप में विकास दुबे और अमन कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी के सामान बरामद हुए हैं। शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 24 Dec 2024 06:39 PM
share Share
Follow Us on

टाटानगर जीआरपी और चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ की उड़नदस्ता टीम ने यात्रियों के मोबाइल और लैपटॉप चोरी के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें बिरसानगर का विकास दुबे और परसूडीह का अमन कुमार शामिल हैं। दोनों के पास से मोबाइल और लैपटॉप बरामद किए गए हैं। बताया जाता है कि 5 अक्तूबर को शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस के यात्री कुणाल ने टाटानगर रेल थाना में लैपटॉप और मोबाइल चोरी का केस बिलासपुर जीआरपी में दर्ज कराया था। एफआाईआर आने पर जीआरपी व आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी की पहचान की। रविवार को एक आरोपी टाटानगर स्टेशन आया हुआ था, जो कि सुरक्षा जवानों के हत्थे चढ़ गया। उससे पूछताछ में दूसरे आरोपी की जानकारी मिली, जिसे पकड़ लिया गया। दोनों आरोपियों को रेल पुलिस ने सोमवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। सूत्रों के अनुसार, रेल पुलिस को दोनों आरोपियों से पूछताछ में ऐसे कई बदमाशों का पता चला है, जो स्टेशन पर लगातार यात्रियों की संपत्ति चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। शुक्रवार को भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टाटानगर के जीआरपी व आरपीएफ जवानों ने विष्णु महतो, प्ररविंद महतो एवं विशाल महतो को छह मोबाइल के साथ पकड़कर जेल भेजा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें