स्टेशन से चोरी के लैपटॉप व मोबाइल संग दो गिरफ्तार
टाटानगर जीआरपी और चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ ने यात्रियों के मोबाइल और लैपटॉप चोरी के आरोप में विकास दुबे और अमन कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी के सामान बरामद हुए हैं। शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस...
टाटानगर जीआरपी और चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ की उड़नदस्ता टीम ने यात्रियों के मोबाइल और लैपटॉप चोरी के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें बिरसानगर का विकास दुबे और परसूडीह का अमन कुमार शामिल हैं। दोनों के पास से मोबाइल और लैपटॉप बरामद किए गए हैं। बताया जाता है कि 5 अक्तूबर को शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस के यात्री कुणाल ने टाटानगर रेल थाना में लैपटॉप और मोबाइल चोरी का केस बिलासपुर जीआरपी में दर्ज कराया था। एफआाईआर आने पर जीआरपी व आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी की पहचान की। रविवार को एक आरोपी टाटानगर स्टेशन आया हुआ था, जो कि सुरक्षा जवानों के हत्थे चढ़ गया। उससे पूछताछ में दूसरे आरोपी की जानकारी मिली, जिसे पकड़ लिया गया। दोनों आरोपियों को रेल पुलिस ने सोमवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। सूत्रों के अनुसार, रेल पुलिस को दोनों आरोपियों से पूछताछ में ऐसे कई बदमाशों का पता चला है, जो स्टेशन पर लगातार यात्रियों की संपत्ति चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। शुक्रवार को भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टाटानगर के जीआरपी व आरपीएफ जवानों ने विष्णु महतो, प्ररविंद महतो एवं विशाल महतो को छह मोबाइल के साथ पकड़कर जेल भेजा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।