Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTatanagar-Buxar Special Train Departs with Over 1100 Passengers Amid Waiting List Issues

टाटा-बक्सर स्पेशल ट्रेन के स्लीपर में वेटिंग, एसी खाली

टाटानगर-बक्सर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार रात 1100 से ज्यादा यात्रियों को लेकर रवाना हुई। टाटानगर से स्लीपर में वेटिंग थी जबकि एसी कोच खाली थे। रेलवे ने छठ के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 9 Nov 2024 05:15 PM
share Share

टाटानगर-बक्सर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार रात 11 सौ से ज्यादा यात्रियों को लेकर रवाना हुई। बक्सर स्पेशल ट्रेन में टाटानगर से स्लीपर श्रेणी में वेटिंग हो गया, जबकि एसी कोच खाली थे। बक्सर से टाटानगर के लिए स्पेशल ट्रेन शनिवार को खुलेगी। इधर, रेलवे में अभी टाटानगर-कटिहार स्पेशल ट्रेन के लिए टिकट बुक हो रहे हैं, जो 11 नवंबर को टाटानगर से रवाना होगी, जबकि 12 नवंबर को कटिहार स्टेशन से खुलेगी। बताया जाता है कि छठ के बाद बिहार से टाटानगर आने वाली छपरा, कटिहार, आरा और बक्सर समेत वंदे भारत ट्रेन में वेटिंग है। रेलवे द्वारा छठ में बिहार जाने वालों की सुविधा में स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है, ताकि यात्रियों को बिहार के विभिन्न स्टेशनों से जमशेदपुर लौटने में दिक्कत न हो। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के अनुसार, 8 नवंबर से 11 नवंबर तक 164, 160, 161 और 155 स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें