Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Workers Union Member Suspended Amid Allegations of Drunken Driving

टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर संतोष निलंबित

टाटा वर्कर्स यूनियन के सदस्य संतोष कुमार सिंह को प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है। उन पर नशा सेवन कर तेज गति से कार चलाने का आरोप है। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे भाग गए। बाद में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 3 Jan 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on

टाटा वर्कर्स यूनियन के एक कमेटी मेंबर पर फिर गाज गिरी है। सेफ्टी विभाग से कमेटी मेंबर तथा यूनियन चुनाव के पूर्व निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह को प्रबंधन ने जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है। संतोष सिंह के खिलाफ नशा सेवन कर कंपनी परिसर में तेज गति से कार लेकर जाने तथा जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक, शनिवार की रात वे तेजी से कार लेकर कंपनी के भीतर प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे कार की गति बढ़ाकर वहां से भाग गए। सुरक्षाकर्मियों ने पूरे गेट को बंद कर तलाशी शुरू की। बताया जाता है कि सुबह करीब 3 बजे वे सुरक्षाकर्मियों के कब्जे में आएं। उन्हें रात में ही मेडिकल जांच के लिए कंपनी परिसर स्थित प्राथमिक उपचार सेंटर लाया गया, लेकिन वे वहां सबको चकमा देकर फरार हो गए। बताया जाता है कि जांच में सहयोग नहीं करने की टिप्पणी अस्पताल की ओर से की गई है। इस घटना को प्रबंधन ने गंभीरता से लिया। मंगलवार को सेफ्टी विभाग के अधिकारी यूनियन कार्यालय पहुंचे थे। अधिकारियों की यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी के चैंबर स्थित वीआईपी रूम में एक घंटे से अधिक बात हुई। इस दोरान संतोष सिंह भी उपस्थित थे। मामले को सुलझाने की कोशिश हुई, परंतु मामला वीपी स्तर तक पहुंच जाने के कारण कार्रवाई शुरू कर दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें