Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Workers Union Committee Meeting Scheduled After Vasant Panchami

टीडब्ल्यूयू की कमेटी मीटिंग बसंत पंचमी के बाद

जमशेदपुर संवाददाताजमशेदपुर संवाददाता टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा के बाद होगा। नये साल में

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 22 Jan 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
टीडब्ल्यूयू की कमेटी मीटिंग बसंत पंचमी के बाद

टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग वसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा के बाद होगी। नए साल में यूनियन की यह पहली कमेटी मीटिंग होगी। इसके लिए अन्यान्य मुद्दे (एनी अदर मैटर्स) एजेंडा में नहीं होगा। सूत्रों का कहना है कि इसबार कमेटी मेंबर अपनी बातों को नहीं रख सकेंगे। एजेंडा में अक्तूबर-नवंबर 2024 का एकाउंट्स पेश किया जाएगा। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 का अंकेक्षित रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसके अलावा मृत सदस्यों के लिए शोक प्रस्ताव, पिछले मिनट्स की संपुष्टि एजेंडा में शामिल होगा। यूनियन की फाइनांस कमेटी की बैठक हो चुकी है, जिसमें दो माह के एकाउंट्स के साथ अंकेक्षित रिपोर्ट पास की जा चुकी है। परंपरा के अनुसार, फाइनांस कमेटी की बैठक के 15 दिन के भीतर कमेटी मीटिंग बुलाई जाती है। कमेटी मीटिंग बुलाने में विलंब होने के बारे में यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी का कहना है कि अधिकांश कमेटी मेंबर शादी-विवाह समारोह में गांव गए हैं। वहीं, कई सदस्य महाकुंभ स्नान के लिए गए हैं। अन्यान्य मुद्दे को लेकर उनका कहना है कि यह परंपरा रही है कि एक कमेटी मीटिंग के बाद दूसरी कमेटी मीटिंग में यह एजेंडा नहीं होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें