टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम ने आईसीक्यूसीसी में जीता स्वर्ण पदक
टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम क्रांति ने श्रीलंका में आईसीक्यूसीसी 2024 में स्वर्ण पुरस्कार जीता। उनकी परियोजना ने क्षैतिज पंप के लिए शून्य ब्रेकडाउन प्राप्त किया, जो नवाचार और गुणवत्ता सुधार में उनकी...
टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम क्रांति ने श्रीलंका में आयोजित इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कंट्रोल सर्किल्स (आईसीक्यूसीसी) 2024 में स्वर्ण पुरस्कार जीता है। यह उपलब्धि टाटा स्टील यूआईएसएल की नवाचार, परिचालन उत्कृष्टता और गुणवत्ता सुधार के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को उजागर करती है। विजेता टीम ने सिदगोड़ा पंप हाउस में क्षैतिज पंप के लिए शून्य ब्रेकडाउन प्राप्त करना शीर्षक से परियोजना प्रस्तुत की। महत्वपूर्ण पंपिंग उपकरणों की विश्वसनीयता और प्रदर्शन को बढ़ाने पर केंद्रित इस परियोजना ने शून्य ब्रेकडाउन प्राप्त करने की दिशा में सक्रिय दृष्टिकोण का प्रदर्शन किया, जो परिचालन दक्षता और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण कारक है। इस टीम में रश्मि रंजन मोहंती, कमलेश कुमार सिंह, बसंत कुमार बीउरा, आनंद प्रकाश सिंह, धीरज कुमार और अंकिता प्रुसटी शामिल है। उल्लेखनीय है कि आईसीक्यूसीसी दुनिया भर के संगठनों को सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और ग्राउंड ब्रेकिंग परियोजनाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक साथ लाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।