Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTata Steel UISL Launches Advanced 1000 KLD Sewage Treatment Plant in Kadma

कदमा में पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन

टाटा स्टील यूआईएसएल ने कदमा में 1000 केएलडी पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया। यह प्लांट अपशिष्ट जल को उपचारित करने और पुनर्चक्रित करने में मदद करेगा। उद्घाटन समारोह में टाटा स्टील के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 22 Nov 2024 05:36 PM
share Share

टाटा स्टील यूआईएसएल ने कदमा स्थित सी ब्लॉक तथा प्रोफेशनल फ्लैट्स में अत्याधुनिक 1000 केएलडी (किलोलीटर प्रति दिन) पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (पीएसटीपी) का उद्घाटन किया। इस सुविधा का उद्घाटन गुरुवार को टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने किया। इस अवसर पर टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक रितुराज सिन्हा, टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के प्रमुख प्रणय सिन्हा, टाउन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड लॉजिस्टिक्स के प्रमुख वरुण बजाज, जल एवं अपशिष्ट जल सेवाओं के महाप्रबंधक संजीव कुमार झा और जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय भी मौजूद थे। यह उन्नत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर्यावरणीय स्थिरता और जल प्रबंधन के प्रति टाटा स्टील यूआईएसएल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अपशिष्ट जल को कुशलतापूर्वक उपचारित करने के लिए डिज़ाइन किया गया, पीएसपीटी विभिन्न उद्देश्यों के लिए उपचारित जल को पुनर्चक्रित करने और पुनः उपयोग करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें