गेटपास जब्त करने के बाद कमेटी मेंबर निलंबित
टाटा स्टील प्रबंधन ने एलडी-1 के टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर चंदन कुमार को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है। उन पर कंपनी के भीतर शराब सेवन करने और ड्यूटी पर नहीं होने के बावजूद परिसर में पाए...
टाटा स्टील प्रबंधन ने एलडी-1 से पहली बार टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर बने चंदन कुमार को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है। गुरुवार को ही उनका गेट पास जब्त कर लिया गया था। सूत्रों ने बताया कि विभागीय हेड ने मामले की जांच की। विभाग के सीसी-वन के सभी कर्मचारियों से पूछताछ की गई। प्रबंधन ने उन्हें जांच पूरी होने तक निलंबित किया है। चंदन पर कंपनी के भीतर शराब सेवन करने तथा ड्यूटी पर नहीं होने के बावजूद परिसर में पाए जाने का आरोप है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ही जेडीसी व संयुक्त कमेटियों के उद्घाटन समारोह में प्रबंधन के अधिकारी ने अपने संबोधन के दोरान कहा था कि नियम सभी के लिए एक समान हैं। गलती करने पर सजा मिलेगी चाहे वो कर्मचारी हो या कमेटी मेंबर। कमेटी मेंबर सेवा के लिए हैं। फिर वे विशेष व्यवहार की उम्मीद क्यों रखते हैं। समारोह में यूनियन अध्यक्ष भी उपस्थित थे। इससे पहले छह माह में पांच कमेटी मेंबरों पर गाज गिर चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।