Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Steel Successfully Trials First Ferro Chrome Shipment via CNG Truck in Jajpur

सीएनजी ट्रक से पहली बार फेरो क्रोम निर्यात का परीक्षण

टाटा स्टील के फेरो अलॉयज और मिनरल्स डिवीजन ने जाजपुर में सीएनजी ट्रक के माध्यम से फेरो क्रोम की पहली बार ढुलाई का सफल परीक्षण किया। यह पहल कंपनी की स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 20 Feb 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
सीएनजी ट्रक से पहली बार फेरो क्रोम निर्यात का परीक्षण

टाटा स्टील के फेरो अलॉयज और मिनरल्स डिवीजन (एफएएमडी) ने बुधवार को जाजपुर में अपने फेरो अलॉयज प्लांट से निर्यात के लिए एक संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) ट्रक में फेरो क्रोम की पहली बार ढुलाई का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह पहल टाटा स्टील की स्थिरता और रसद और आपूर्ति शृंखला संचालन में अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की प्रतिबद्धता को पुष्ट करती है। इस अग्रणी कदम में एफएपी जाजपुर से विजाग तक सीएनजी ट्रकों में फेरो अलॉय की ढुलाई शामिल है, जिससे हाई-स्पीड डीजल ट्रकों की तुलना में कार्बन डायऑक्साइड में लगभग 20-25% की कमी आई है। इसे वन सप्लाई चेन और टाटा स्टील की खरीद टीम और मेसर्स सीजे डार्कल टीम के सहयोग से क्रियान्वित किया गया है। लॉजिस्टिक्स (एफएएमडी) के प्रमुख अमित चौबे ने कंपनी के फेरो अलॉय प्लांट में एफएपी जाजपुर के प्रमुख आलोक कुमार पांडा, लॉजिस्टिक्स-एफजी (एफएएमडी) के वरिष्ठ क्षेत्र प्रबंधक सौम्या बसु, खरीद, परिवहन (कच्चा माल) के वरिष्ठ क्षेत्र प्रबंधक मुनमुन ताह और मेसर्स सीजे डार्कल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इस खेप को हरी झंडी दिखाई। इस उपलब्धि पर बोलते हुए एफएएमडी के कार्यकारी-प्रभारी पंकज सतीजा ने कहा कि हम अपने प्लांट संचालन में स्वच्छ ईंधन की दिशा में काम कर रहे हैं और हम आपूर्ति श्रृंखला में भी योगदान देना चाहते हैं। यह ट्रायल रन मूल्य शृंखला में उत्सर्जन को कम करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें