बड़ी उपलब्धि : टाटा स्टील की नोवामुंडी खान देश की पहली सौर संयंत्र खान बनी
टाटा स्टील की नोवामुंडी खान देश की पहली सौर संयंत्र वाली लौह अयस्क खान बन गयी है। सोमवार को कंपनी के एमडी टी वी नरेन्द्रन ने सोमवार को नोवामुंडी में 3 मेगावाट सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ...
टाटा स्टील की नोवामुंडी खान देश की पहली सौर संयंत्र वाली लौह अयस्क खान बन गयी है। सोमवार को कंपनी के एमडी टी वी नरेन्द्रन ने सोमवार को नोवामुंडी में 3 मेगावाट सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ किया। यह सोलर फोटो वोल्टाइक (पीवी)प्रति वर्ष 3000 टन कार्बन उर्त्सजन कम करेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते नरेंद्रन ने इसे टाटा स्टील के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि अब अक्षय ऊर्जा स्रोतों का फायदा उठाने समय आ गया है। संवहनीयता (सस्टेनेबिलिटी) द्वारा संचालित कंपनी बनने की तलाश में स्वच्छ ऊर्जा समाधानों की खोज करने के प्रति कटिबद्ध कंपनी के लिए यह एक और मील का पत्थर है। अक्षय ऊर्जा जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने का सबसे अच्छा स्रोत है।
जलवायु परिवर्तन के मुद्दे का समाधान
एमडी ने कहा 35 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित इस परियोजना का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के मुद्दों के समाधान के साथ कंपनी के निजी उपयोग के लिए प्राकृतिक संसाधनों को लेकर अन्य मांगों का समाधान करना है। टाटा स्टील, टाटा पावर सोलर और टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी क ने परियोजना को मूर्त रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। इस उद्घाटन कार्यक्रम में टाटा सोलर पावर के ईडी एवं सीईओ, आशीष खन्ना, टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी के एमडी संजीव मेहरा टाटा स्टील के वीवी राजीव सिंघल व जीएम,(ओएमक्यू) पंकज सतीजा आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।