टाटा स्टील में मार्केटिंग एंड सेल्स में 5 को हेड में मिली प्रोन्नति
जमशेदपुर संवाददाताजमशेदपुर संवाददाता टाटा स्टील ने मार्केटिंग एंड सेल्स (एफपी) के चार आइएल-4 ग्रेड के अधिकारियों को
जमशेदपुर। टाटा स्टील ने मार्केटिंग एंड सेल्स (एफपी) के चार आईएल-4 ग्रेड के अधिकारियों को आईएल-3 ग्रेड में हेड के पद पर प्रोन्नति दी है। इस संबंध में कंपनी के उपाध्यक्ष मार्केटिंग एंड सेल्स (एफपी) प्रभात कुमार के हस्ताक्षर से सर्कुलर जारी किया गया है, जो 1 फरवरी से लागू होगा। सर्कुलर के मुताबिक सीनियर एरिया मैनेजर सोमेंदू मुखर्जी को हेड मार्केटिंग (इंफ्रा एंड वैल्यू एडेड) के पद पर, सीनियर एरिया मैनेजर डिजिटल एंड टीक्यूएम स्वाति हवेलिया को हेड डिजिटल के पद पर, सीनियर एरिया मैनेजर सेल्स बीपीआर वेस्ट रथिन्द्र नाथ घोष को हेड सेल्स बेंगलुरू के पद पर, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट अनिमेश कुमार सिंह को हेड सेल्स ऑटो-पुणे के पद पर तथा सीनियर एरिया मैनेजर मार्केटिंग शुभम गोयल को हेड सेल्स डाउनस्ट्रीम आइपीपी (वेस्ट) के पद पर प्रोन्नति दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।