Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTata Steel Production Hit by Tata Power Outage Estimated Loss Over 1000 Crore

ब्लैक आउट से एक हजार करोड़ का नुकसान

टाटा पावर की बिजली आपूर्ति बंद होने से टाटा स्टील का उत्पादन प्रभावित हुआ। पिकलिंग और गैल्वेनाइजिंग मिल भी बंद रही। तकनीकी खराबी के कारण टाटा पावर की यूनिट्स ठप हो गईं, जिससे एक हजार करोड़ रुपये से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 22 Sep 2024 06:18 PM
share Share

टाटा पावर से बिजली आपू्र्ति बंद होने के कारण टाटा स्टील में उत्पादन लगातार दूसरे दिन भी प्रभावित रहा। ट्यूब्स डिवीजन का पिकलिंग एंड गैल्वेनाइजिंग मिल भी दूसरे दिन बंद रही। टाटा पावर की पांचों यूनिट को शुक्रवार देर रात ही चालू कर लिया गया। विशेषज्ञों के मुताबिक इस बिजली संकट के कारण एक हजार करोड़ रुपये से अधिक नुकसान होने का अनुमान है। शुक्रवार की शाम 7 बजे टाटा पावर ग्रिड में आई तकनीकी खराबी से पांचों यूनिट बंद हो गईं। इससे बिजली उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया। चूंकि टाटा पावर ही टाटा स्टील व जुस्को को बिजली देती है। इसलिए टाटा स्टील तथा जुस्को (टाटा स्टील यूआइएसएल) से जिन इलाकों में बिजली की आपू्र्ति की जाती है, वहां अंधेरा छा गया। धीर-धीरे बिजली संकट को दूर कर चरणबद्ध क्षेत्रवार बिजली आपूर्ति बहाली की गई। रात 2 बजे तक सभी क्षेत्रों में बिजली बहाल हो सकी थी। लेकिन इसका असर टाटा स्टील पर कायम रहा। टाटा स्टील के ए-एफ, जी, एच एवं आइ ब्लास्ट फर्नेस बंद हो गए। ट्यू्ब्स डिवीजन भी प्रभावित हुआ। लगातार मशक्कत के बाद शनिवार सुबह करीब 10 बजे तक ई, सी तथा जी ब्लास्ट फर्नेस को चालू कर लिया गया था। जबकि एफ, एच तथा आइ ब्लास्ट फर्नेस के रविवार या सोमवार तक चालू होने की संभावना है। जबकि ट्यू्ब्स डिवीजन का पिकलिंग तथा गैल्वेनाइजिंग शनिवार को भी चालू नहीं हो पाया था। इसकी वजह से एक हजार करोड़ से अधिक नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दो दिन में 50 हजार टन उत्पादन नहीं हो पाया। टाटा पावर में शुक्रवार रात ही 12.30 बजे सभी यूनिटों को चालू कर लिया गया। लेकिन इन प्लांटों को चालू करने में अतिरिक्त करोड़ों रुपये का खर्च हुआ है। जानकारों के मुताबिक फर्नेस के बंद होने के बाद उसे दोबारा जलाने (लाइटअप) के लिए कोयला के साथ अतिरिक्त तरल ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें