टाटा स्टील ने डीजीएमएस के साथ खनन के विभिन्न आयामों पर किया मंथन
टाटा स्टील ने डीजीएमएस के साथ रांची में त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में ओएमक्यू, वेस्ट बोकारो और एफएएमडी डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारियों, यूनियन पदाधिकारियों और वेंडर पार्टनर्स ने भाग...
टाटा स्टील ने खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के साथ सोमवार को रांची में त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में टाटा स्टील के तीन डिवीजनों ओएमक्यू डिवीजन, वेस्ट बोकारो डिवीजन और एफएएमडी के वरीय अधिकारी, यूनियन पदाधिकारी और वेंडर पार्टनर्स शामिल थे। बैठक के दौरान खनन में उपयोग की जाने वाली प्रौद्योगिकियों और कार्यस्थल पर्यवेक्षण को बढ़ाने के तरीकों से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान मूल्यवान सुझाव भी साझा किए गए। बैठक की अध्यक्षता खान सुरक्षा महानिदेशालय के उप महानिदेशक (एसईजेड) श्याम सुंदर प्रसाद ने की। इस अवसर पर टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (रॉ मटेरियल्स) डीबी सुंदरा रामम,जेनरल मैनेजर (वेस्ट बोकारो डिवीजन) अनुराग दीक्षित, जेनरल मैनेजर (ओएमक्यू डिवीजन) अतुल कुमार भटनागर और ईआईसी, एफएएम डिवीजन पंकज कुमार सतीजा उपस्थित थे। बैठक में डीजीएमएस के वरिष्ठ अधिकारियों में आफताब अहमद (निदेशक, माइनिंग, रांची क्षेत्र), राकेश आर मिश्रा (निदेशक, माइनिंग, चाईबासा क्षेत्र), यूनियन के पदाधिकारियों में पीके सिंह,(सचिव, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन),संजय कुमार दास, (महासचिव, नोआमुंडी मजदूर यूनियन), अनुज कुमार सुनिधि, (अध्यक्ष, नोआमुंडी मजदूर यूनियन),रंजीत कुमार दास, (महासचिव, जोड़ा ईस्ट आयरन माइंस यूनियन), संजीब लकड़ा (अध्यक्ष, जोड़ा ईस्ट आयरन माइंस यूनियन) के अलावा बैठक में टाटा स्टील, डीजीएमएस, यूनियन सदस्यों और वेंडर्स पार्टनर्स के लगभग 190 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार मिश्रा, हेड, सेफ्टी, वेस्ट बोकारो डिवीज़न ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।