टाटा स्टील बना रही क्वारेंटाइन और आईसोलेशन केबिन
टाटा स्टील कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हर दिन नई पहल कर रही है। मॉड्यूलर स्टील आधारित निर्माण करने वाली अपनी कंपनी नेस्ट इन के साथ मिलकर टाटा स्टील क्वारेंटाइन और आईसोलेशन केबिन का निर्माण कर रही...
टाटा स्टील कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हर दिन नई पहल कर रही है। मॉड्यूलर स्टील आधारित निर्माण करने वाली अपनी कंपनी नेस्ट इन के साथ मिलकर टाटा स्टील क्वारेंटाइन और आईसोलेशन केबिन का निर्माण कर रही है। ये केबिन सारी सुविधाओं से लैस होंगे। कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए इन बुनयादी ढांचे को तैयार किया गया है। ये केबिन उन क्षेत्रों के लिए कारगर साबित होंगे, जहां बुनियादी स्वास्थ सुविधाओं का अभाव है। पूरी तरह स्टील से बने क्वारेंटाइन और आईसोलेशन केबिन को एक से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाया जा सकता है। वर्तमान में एक सप्ताह में कंपनी 25 केबिन तैयार कर रही है। कंपनी मिलने वाले ऑर्डर के अनुसार ही केबिन का निर्माण कर रही है। टाटा स्टील के सर्विसेज एंड सोल्यूशन चीफ पी आनंद ने बताया कि कोरोना से जंग में कंपनी और नेस्ट इन का यह प्रयास कारगर साबित होगा। टाटा स्टील हेल्थ केयर सेक्टर के लिए अनुकूल समाधान तैयार कर अपनी विशेषज्ञता और विशेष उत्पादों के माध्यम से मूर्त प्रभाव प्रदान कर रही है।
550 केबिन हो रहे हैं तैयार
कुल 550 आईसोलेशन और क्वारेंटाइन केबिन बनाए जा रहे हैं। केरल के कासरगोड़, ओडिशा के अंगुल, क्योंझर, संबलपुर, अरुणाचल प्रदेश के ईंटानगर, झारखंड के रामगढ़, चाईबासा और रांची में कुछ केबिन की आपूर्ति की गई है।
केबिन में हैं सारी सुविधाएं
दोनों केबिन उपकरणों से लैस हैं। इलाज के अलावा पलंबरिंग, इलेक्ट्रिकल, टॉयलेट आदि की सभी सुविधाएं हैं। 400 वर्गफुट साइज के एक केबिन का मूल्य न्यूनतम 7.50 लाख रुपये है।
क्वारेंटाइन केबिन की विशेषताएं
40/10 साइज के केबिन में की क्षमता पांच बेड की है। इसमें एक कॉमन टायलेट होगा। साथ ही अटेंडेट के बैठने के लिए जगह होगी। साथ ही वॉकवे को जोड़ने के लिए अतिरिक्त छत और फर्श होगी।
आईसोलेशन केबिन की विशेषताएं
40/10 साइज के आईसोलेशन केबिन में 3 सेपरेट आईसोलेशन केबिन और अलग-अलग वाशरूम होंगे। इसमें हर केविन के प्रवेश द्वार पर एंटे रूम (छोटा कमरा) होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।